CM बघेल की नए साल पर श्रमिकों को सौग़ात,श्रमिक बच्चों को नवोदय सैनिक स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग मिलेगी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM बघेल की नए साल पर श्रमिकों को सौग़ात,श्रमिक बच्चों को नवोदय सैनिक स्कूल और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग मिलेगी

Raipur. छत्तीसगढ़ सरकार अब श्रमिकों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ नवोदय स्कूल और सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए निःशुल्क कोचिंग देगी। भूपेश सरकार ने श्रमिक सहायता योजना के तहत अब राशि दस हज़ार से बढ़ाकर बीस हज़ार करने का भी ऐलान किया है। सीएम बघेल परंपरागत रुप से साल के पहले दिन श्रमिकों के बीच पहुँचे थे, जहां उन्होंने यह घोषणाएँ की।





CM बघेल ने नए साल की शुरुआत श्रमिकों और जवानों के साथ की

 सीएम बघेल बीते चार वर्षों से नए साल का पहला दिन श्रमिकों और पुलिस जवानों के साथ बिताते हैं। वे इसी परंपरा के तहत सुबह राजधानी के चावड़ी पहुँचे और श्रमिकों के संवाद किया। सीएम बघेल ने श्रमिकों को मिठाई और कंबल दिया। सीएम बघेल इसके बाद पुलिस परेड मैदान गए और वहाँ जवानों से मुलाक़ात कर उनकी हौसला अफजाई की।





सीएम बघेल का दावा नक्सली छोटे हिस्से में सिमटे

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों से चर्चा करते हुए दावा किया है कि, नक्सली अब बेहद छोटे हिस्से में सिमट कर रह गए हैं। बस्तर के अंदरूनी इलाक़ों में शासन की योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है।लोग अब पुलिस कैंप खोलने की माँग करने लगे हैं।


भूपेश बघेल Chhattisgarh CG CM श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग का एलान नक्सलियों को लेकर सीएम बघेल का दावा सिमट गए है नक्सली जवानों का हौसला बढ़ाया सीएम बघेल ने