RAIPUR. गर्मी में लगातार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं पर हमला बोला है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा है इतनी अधिक गर्मी पड़ रही है, लेकिन यात्रियों की पीड़ा को समझने को भारत सरकार तैयार नहीं है। सीएम ने लिखा विज्ञापन में चलने वाली रेल को हरी झंडी दिखाने वाले महानुभाव कहां हैं? एक प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और भाजपा के 9 माननीय सांसद कहां हैं? सीएम ने लिखा कम से कम प्रधानमंत्री और रेलमंत्री जी को पत्र लिखें या जनता से माफी ही मांग लें।
मालगाड़ियों की भीषण टक्कर का असर से कई ट्रेंने रद्द हुई हैं
बता दें कि बिलासपुर रेलवे मंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ियों की भीषण टक्कर का असर अब दिखने लगा है। लगातार कई पैसेंजर ट्रेन रद्द की जा रही हैं। सिंहपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को बिलासपुर रेलवे मंडल ने रद्द कर दिया है। 20 अप्रैल को भी कई पैसेंजर ट्रेन रद्द की गई हैं। इसके लिए बिलासपुर रेल मंडल ने एक आदेश जारी किया है। इसमें कैंसिल ट्रेन और रूट डायवर्ट होकर चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट है।
23 ट्रेनें प्रभावित हुई इसमें से 16 ट्रेंने कैंसिल कर दी गईं
दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर बुधवार की सुबह सिंहपुर स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतर गई। इसके कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन बंद हो गया है। इस वजह से बिलासपुर रेलवे मंडल की ओर से लगातार ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। इससे गुरुवार को 23 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इसमें से 16 ट्रेन कैंसिल कर दी गईं, 5 ट्रेन देरी से और निर्धारित स्टेशन से पहले ही रुक जाएंगी और 2 ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है।