छत्तीसगढ़ में जुबानी जंग तेज, सीएम बोले- 14 में से किसी का टिकट कन्फर्म नहीं, बीजेपी बोली- दिग्गज कांग्रेसी भी नहीं लड़ रहे चुनाव

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में जुबानी जंग तेज, सीएम बोले- 14 में से किसी का टिकट कन्फर्म नहीं, बीजेपी बोली- दिग्गज कांग्रेसी भी नहीं लड़ रहे चुनाव

Raipur. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरु हो गई है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। दरअसल बीजेपी विधानसभा वाइज सर्वे करा रही है। जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बीजेपी पर तंज कसा है। सीएम बघेल ने कहा है कि हालही में जो 14 विधायक है उनमें से किसी की विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट कन्फर्म नहीं है। जिस पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भी इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।







सीएम ने कहा-14 में से किसी का टिकट कन्फर्म नहीं







आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया कि बीजेपी हर विधानसभा में सर्वे करा रही है इसे कैसे देख रहे हैं? इसके जवाब में सीएम बघेल ने कहा है कि बीजेपी के 14 जो विधायक बचे हुए हैं उसमें से किसी का टिकट पक्का नहीं है। अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल जबरदस्ती अपना नंबर बढ़ाने के लिए अपना गला खराब करते है। उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। टिकट मिलेगा कि नहीं मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।









बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया पलटवार









सीएम भूपेश बघेल के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया है। अरुण साव ने कहा है कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी की चिंता करें। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं। प्रदेश में सरकार के कामकाज को लेकर जो लोगों में आक्रोश है। कांग्रेस के नेता जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं।







कांग्रेस सरकार रोज मुद्दे दे रही है- साव









बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पास मुद्दों की कमी नहीं है। राज्य की कांग्रेस सरकार रोज मुद्दे दे रही है। घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा नहीं करने का मामला हो या भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, माफिया का मामला प्रदेश में मुद्दों की कमी नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना का जो हालात है। जनता से जुड़े हुए मुद्दे लगातार बीजेपी उठा रही है। कांग्रेस पिछले साढे 4 साल में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। भ्रम फैलाकर राजनीति कर रहे हैं ये जनता समझ रही है। एक परिवार के लिए सरकार काम कर रही है और जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है।



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव BJP state president Arun Saav मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Congress Vs BJP कांग्रेस vs बीजेपी