बेमेतरा मसले पर सीएम भूपेश बघेल की घोषणा, मृतक परिवार के सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान

author-image
एडिट
New Update
बेमेतरा मसले पर सीएम भूपेश बघेल की घोषणा, मृतक परिवार के सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान


Raipur. बेमेतरा मसले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम भूपेश ने पीड़ित परिवार के लिए परिवार से सदस्य की नौकरी और 10 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है। यह फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों से मुलाक़ात के बाद लिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों से  शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील भी की है।  वहीं सीएम भूपेश बघेल ने पूरे मामले को लेकर उच्च स्तरीय प्रशासकीय जांच के निर्देश भी दिए हैं। 



साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरी घटना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों से मुलाक़ात की है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू और अन्य पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाक़ात की जिसके बाद सीएम ने सहायता राशि और नौकरी देने का एलान किया है। छत्तीसगढ़ सीएमओ के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। इस मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे भी मौजूद रहे हैं। मंत्री चौबे ने कहा है कि पूरी घटना दो बच्चों के बीच की थी, इतना वीभत्स स्वरूप दे दिया गया। बीजेपी प्रदेश के माहौल को दूषित करने की कोशिश कर रही है। इस गंदी राजनीति की निंदा करता हूं।



एक हफ्ते में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश



CMO Chhattisgarh ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री ने बिरनपुर में दिवंगत 22 वर्षीय युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने को कहा है। इसके अतिरिक्त युवक के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर के नेतृत्व में बिरनपुर के मामले की उच्चस्तरीय प्रशासकीय जाँच के निर्देश दिए हैं। एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गए हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पदाधिकारियों से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से  शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है।



publive-image






बेमेतरा हिंदू मुस्लिम विवाद बेमेतरा मसले पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा Bemeatra Hindu muslim Vivad बेमेतरा न्यूज CM Bhupesh Baghel On Bemetara Issue छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel Announcement on Bemetara issue Bemetara News Chhattisgarh News
Advertisment