सभी राज्यों में संस्कृति केंद्र बनाने सीएम भूपेश बघेल का पत्र, छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति-पुरातत्व और पर्यटन की दी जाएगी जानकारी

author-image
एडिट
New Update
सभी राज्यों में संस्कृति केंद्र बनाने सीएम भूपेश बघेल का पत्र, छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति-पुरातत्व और पर्यटन की दी जाएगी जानकारी







Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  एक बड़ी पहल करते हुए विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार की छत्तीसगढ़ कल्चरल कनेक्ट योजना  की जानकारी दी है। पत्र के माध्यम से देश के सभी राज्यों में छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्र को खोलने के लिए आग्रह किया है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति, पुरातत्व एवं पर्यटन स्थलों के बारे में बताया जाएगा। इससे सभी राज्यों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लोग जान सकेंगे। 







अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्र खोले जाएंगे





कल्चर कनेक्ट योजना कार्यक्रम की घोषणा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ संस्कृति केंद्र खोले जाएंगे। छत्तीसगढ़ रों में बनने वाले हस्तशील उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सकेगी। साथ ही सभी राज्यो से भूपेश बघेल ने इस योजना के लिए सभी राज्यों के मुख्यमत्रियों से 2 एकड़ की भूमि देने के लिए आग्रह किया है और यदि दूसरे राज्य भी इस तरह की योजना से छत्तीसगढ़ में संस्कृति केंद्र खोलना चाहते हैं तो हम उनका पूरा सहयोग करेंगे।





इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा खत





सीएम बघेल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ऋषिकेश, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल से गिरनार एवं सोमनाथ, ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से पुरी में, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाय.एस. जगनमोहन रेड्डी से तिरूपति में, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से शिरडी में, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से देवघर में, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ से वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज एवं मथुरा में दो एकड़ शासकीय भूमि आबंटित करने का अनुरोध किया है।



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Culture Connect Scheme CM Bhupesh Baghel letter to Chief Ministers संस्कृति कनेक्ट योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्रियों को पत्र