सीएम भूपेश का बड़ा खुलासा, बोले- ED के अफसर छत्तीसगढ़ के लोगों पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर रहे

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
सीएम भूपेश का बड़ा खुलासा, बोले- ED के अफसर छत्तीसगढ़ के लोगों पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर रहे

RAIPUR. सीएम भूपेश बघेल ने आज बीजेपी पर पलटवार किया है। साथ ही उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ईडी के अफसर यहां लोगों को थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर टॉर्चर कर रहे हैं। बीजेपी यहां कुछ नहीं कर पाई तो ईडी को ले आई है। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात करने दुर्ग जिले के साजा विधानसभा के ग्राम बोरी और ठेलका पहुंचे। इससे पहले रायपुर के हैलीपैड पर मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी खुद कुछ कर नहीं पाई तो ईडी को ले आई। वो अब लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं, हम तो कहते हैं जो भ्रष्ट है उस पर कार्रवाई करो । मगर मारपीट क्यों कर रहे हो, मार-मार के हां बोलने को कह रहे हैं। जबरन हस्ताक्षर करने को कह रहे हैं, प्रताड़ित कर रहे हैं।



टारगेट करके फंसा रहे- सीएम



सीएम ने कहा कि एक उद्योगपति को इतना मारा कि वो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। कितने लोग हैं जिनके हाथ-पैर में चोट आई। ये थर्ड डिग्री टॉचर्र कर रहे है हैं। इसका मतलब यही है कि आप जबरदस्ती से भ्रष्टाचार सिध्द करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जो गलत है हम तो शुरू से बोल रहे हैं कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई करो, लेकिन किसी को टारगेट करके फंसाने के लिए आप मारपीट करोगे? दहशत में लाओगे ये तो उचित नहीं है।  लगातार ये कार्रवाई हो रही है। इसका मतलब है कि बीजेपी सीधे नहीं लड़ पा रही तो कैसे बदनाम किया जाए इस वजह से ये हो रहा है, बस भ्रष्ट है- भ्रष्ट है कह रहे हैं, ये उसी सिद्धांत को मानते हैं कि एक झूट को 100 बार बोले तो सच महसूस होने लगता है।



सेमरिया में आईटीआई बनेगी, छात्रावास भी खोलेंगे



सीएम भूपेश बघेल ने साजा विधानसभा के ग्राम बोरी में भेंट मुलाकात के दौरान 44 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने कहा कि लिटिया (सेमरिया) में नवीन आई.टी.आई की स्थापना की जायेगी। ग्राम बोरी में अतिरिक्त 20 बेड (बिस्तर) सुविधा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन होगा। उप पंजीयक कार्यालय प्रारंभ किया जाएगा। प्री-मेट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास खोलने की भी घोषणा की। इसके साथ ही सीएम बघेल ने ग्राम बोरी में नवीन तहसील कार्यालय का विधि विधान के साथ पूजा कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 12 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया।


CG News सीजी न्यूज CM Bhupesh Baghel reached Durg Chhattisgarh Chief Minister hit back at BJP सीएम भूपेश बघेल दुर्ग पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का बीजेपी पर पलटवार