मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर राज्यपाल को लिखा स्मरण पत्र, छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर भी साधा निशाना

author-image
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर राज्यपाल को लिखा स्मरण पत्र, छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर भी साधा निशाना

Raipur. लंबे समय से अटके आरक्षक मामले पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का हस्ताक्षर आज तक नहीं हुआ है। इस मसले को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल को फिर एक बार पत्र लिखा है। सीएम का कहना है कि आरक्षण को लेकर राज्यपाल को स्मरण पत्र लिखा है क्यों कि छात्र-छात्राओं को  नियुक्ति और एडमिशन में परेशानी हो रही है। इसलिए राज्यपाल को इस बारे में जल्दी फैसला लेना चाहिए। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने ईडी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।



ईडी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान



सीएम भूपेश ने कहा है कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, जांच होनी चाहिए लेकिन तय करें कि छापा डाल रहे हैं तो राजनीति के उद्देश्य से डाल रहे हैं या मनी लॉन्ड्रिंग के केस पकड़ने के लिए डाल रहे हैं? कितना पैसा जब्त किया है..  कितनी संपत्ति जब्त की है?  ईडी के अधिकारी लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं.. मार मारकर लिखवा रही है। ईडी अगर आपके पास प्रमाण है तो मारपीट की क्या जरूरत है? बेनामी संपत्ति पकड़े और कार्रवाई करे। इस मामले में मैंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई तो मैंने बात कही, कितने लोग आवेदन कर चुके हैं। गृह मंत्री को पत्र लिखा हूं कि इतने लोग हैं शिकायत किए हैं ईडी के अधिकारी मारपीट कर रहे हैं और जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा रहे हैं।



बेरोजगारी भत्ता की सियासी बयानबाजी पर मुख्यमंत्री बोले



सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी के शासन 2003-04 में बेरोजगारी भत्ता 300 रुपए देने का फैसला किया था, 2012-13 में 1 हजार किया गया और 2016-17 में बंद कर दिया गया। पूरे 15 साल में बीजेपी के द्वारा 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। हमने इस साल के बजट में 250 सौ करोड़ का प्रावधान किया हैं। बीजेपी के समय मे गरीबी रेखा के नीचे लोगों को ही देते थे, हमने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी, उनके शासन काल में भी 2 वर्ष का अनिवार्य होना था और हमारे समय में भी, बीजेपी के समय बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया कठिन थी वहीं हमारे समय में बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया आसान है। ऑनलाइन पोर्टल है, घर बैठे आवेदन की सुविधा है। अभी तक एक ही दिन में 6 हजार आवेदन आ चुके हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने बेरोजगारों को अप्रैल फूल नहीं बनाया, उन्हें भत्ता दिया है, कल मैंने 4 बेरोजगारों को 2500 रुपए का चेक दिया है।



बीजेपी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर साधा निशाना 



सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास कुछ रह नहीं गया है। हम लोग 20 क्विंटल धान खरीदी कर रहे हैं तो उस पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है। मैं जहां भेंट मुलाकात दौरे पर गया, सभी जगह किसानों ने एक ही मांग की 20 क्विंटल धान खरीदी की जाए लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसका भी विरोध कर रही है कि किसानों का धान 20 कुंटल नहीं खरीदना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी है। इससे इस बात का पता चलता है।

 


एड पर सीएम भूपेश बघेल का बयान रायपुर न्यूज ED Raids in Raipur रायपुर में ईडी के छापे Cm bhupesh baghel statement on Ed Raipur News letter to the governor regarding reservation छत्तीसगढ़ न्यूज आरक्षण को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र Chhattisgarh News