theSootrLogo
theSootrLogo
CG News- छत्तीसगढ़ के सीएम का पीएम पर निशाना रायपुर में CM भूपेश बोले- क्या मोदी जी पूरा देश हैं ? प्रधानमंत्री अलग है, देश अलग है, BJP को तो लगता है आजादी भी 2014 के बाद मिली
undefined
Sootr
6/1/23, 7:34 PM (अपडेटेड 6/2/23, 1:22 AM)

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. कांग्रेस के पूर्व सांसद और पार्टी के सुप्रीम लीडर राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों पर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी ने विदेश की धरती से देश और प्रधानमंत्री पर टिप्पणी की आलोचना की है। बीजेपी के हमलावर रुख पर सीएम भूपेश बचाव में सामने आए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि मोदी प्रधानमंत्री हैं भारत नहीं हैं। श्री राम के मसले पर बीजेपी को निशाने पर लेते हुए सीएम भूपेश ने कहा है कि बीजेपी को लगता है कि आजादी भी 2014 के बाद मिली है। बीजेपी खुद को असुरक्षित महसूस करती है।


सीएम भूपेश ने क्या कहा ?


सीएम भूपेश बघेल ने 3 दिवसीय रामायण महोत्सव में शामिल होने रायगढ़ जाते समय मीडिया के सवालों के जवाब दिए। सीएम भूपेश ने राहुल गांधी पर बीजेपी के हमलावर रुख पर कहा है देश अलग है, प्रधानमंत्री अलग है। दोनों को एक साथ जोड़कर नहीं देखना चाहिए। क्या मोदी जी पूरा देश हैं ? देश के साथ जो अंधभक्ति है उस कारण से ये बात कह रहे हैं, राहुल गांधी जो कह रहे हैं उसे गंभीरता से लेना चाहिए।'


सीएम भूपेश ने बीजेपी पर निशाना साधा


सीएम भूपेश ने बीजेपी को लेकर कहा कि वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि राम तो आदि और अंत दोनों हैं। छत्तीसगढ़ से उनका विशेष नाता है। वो कौशल्या के राम हैं, वो शबरी के राम हैं। वो हमारे भांजा राम हैं। हम लोग अनेक रुप में देखते हैं पूजते हैं, स्मरण करते हैं, सुख में दुख में सबमें हम लोग राम का स्मरण करते हैं। ये लोग केवल चुनाव के समय और वोट के लिए राम को याद करते हैं। दोनों में अंतर यही है। मोदी से पहले महात्मा गांधी हुए कांग्रेस के नेता जिनको गोली लगने के बाद प्राण त्यागते हुए उन्होंने हे राम कहा। ये तो (बीजेपी) कहते हैं आजादी भी 2014 के बाद मिली है, ये भी उसी संस्कृति के लोग हैं।'


ये खबर भी पढ़िए..


छत्तीसगढ़ रामायण महोत्सव में सीएम भूपेश बघेल, बोले- भगवान राम के चरित्र में देखने मिलता है छत्तीसगढ़ का अंश


बीजेपी के रेवड़ी संस्कृति वाले तंज पर बोले सीएम भूपेश


विभिन्न योजनाएं जिनमें प्रदेश के खजाने को बोझ पड़े उसे चलाने पर बीजेपी की ओर से इस्तेमाल किए गए शब्द 'रेवड़ी बांटने' पर सीएम भूपेश ने चुनौती दी है कि केंद्र सरकार से तुलना कर लें, छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था उससे बेहतर है। सीएम भूपेश ने कहा लो भला! मतलब हम किसानों को यदि कुछ दे रहे हैं, यदि राजीव गांधी किसान न्याय योजना दे रहे हैं, यदि प्रति परिवार 35 किलो चावल दे रहे हैं, 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा में दे रहे हैं, भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना दे रहे हैं, गोधन न्याय योजना में गोबर खरीद रहे हैं तो ये सब इनको रेवड़ी लगता है। ये रेवड़ी संस्कृति देकर भी भारत सरकार से तुलना कर लें, बीजेपी शासित किसी राज्य से तुलना कर लें, छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था उससे बेहतर है।'


द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
CM Bhupesh target on PM Modi CM Bhupesh PM Narendra Modi BJP CG News सीएम भूपेश का पीएम मोदी पर निशाना सीएम भूपेश पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी
ताजा खबर