कर्नाटक चुनाव और मोदी-शाह की लोकप्रियता पर सीएम भूपेश ने खड़े किए सवाल, धरमलाल कौशिक ने किया पलटवार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव और मोदी-शाह की लोकप्रियता पर सीएम भूपेश ने खड़े किए सवाल, धरमलाल कौशिक ने किया पलटवार

RAIPUR. कर्नाटक चुनाव और मोदी शाह की लोकप्रियता पर सवाल खड़े करने को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि, बजरंगबली की कृपा सब पर रहती है। बजरंगबली कोई चुनाव के नहीं है कि वह चुनाव में आकर कोई काम करें। हमारी आस्था का केंद्र हैं बजरंगबली। त्रेता, कलयुग और वर्तमान में हम सबके पूजनीय हैं बजरंगबली। राजनीति में यदि इस बात को घसीटने का प्रयास कर रहे हैं तो यह कांग्रेस की ओछी मानसिकता होगी।



दूसरी बार दूसरी पार्टी की सरकार बन रही है 



आगे उन्होंने कहा कि जो ट्रेंड पहले हिमाचल, राजस्थान में दिखा वही ट्रेंड कर्नाटक में है। एक बार एक पार्टी की सरकार बन रही है दूसरी बार दूसरी पार्टी की सरकार बन रही है। इसमें कांग्रेस की खास भूमिका, परिश्रम हो ऐसी बात नहीं है। जनता की जो मनोस्थिति है कमोबेश उसी का परिणाम है। कांग्रेस कितना भी दावा करे, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के सामने चुनाव हैं, जिसमें दिख जाएगा इसको बचा पाने में वे कितने सफल रहेंगे। उपचुनाव में कांग्रेस कहीं पर नहीं है, इससे बहुत खुश होने की जरूरत नहीं है।



यह खबर भी पढ़ें



कर्नाटक की जीत पर बोले CM भूपेश- मोदी केंद्रित चुनाव था, यह PM की हार है, अब बौखलाकर ED को और एक्टिव करेंगे



वैश्विक स्तर पर आज मोदी सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं 



आगे कौशिक ने कहा कि आखिर सीएम क्यों भयभीत हैं मोदी जी और अमित शाह से, रात को सपना भी देखते हैं तो मुख्यमंत्री को मोदी जी दिखाई देते हैं। मोदी शाह का जादू सब देख रहे हैं। हिंदुस्तान ही नहीं पूरे दुनिया में उनका जादू चल रहा है, सब उनके कायल हैं एक प्रदेश के जीत जाने से यदि इतने उत्साह में है तो उनको उत्साह मुबारक हो। हिंदुस्तान जब कांग्रेस के हाथ में था चरम सीमा पर भ्रष्टाचार और लूट था। उससे देश को निकालने का काम मोदी जी ने किया। जो पड़ोसी देश हमारे सामने लड़ते थे आज उनकी क्या स्थिति है सब जानते हैं। वैश्विक स्तर पर आज मोदी सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं।



कर्नाटक के नतीजे काफी उत्साह जनक हैं



बता दें​ कि कर्नाटक में कांग्रेस 136 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है। इस पर सीएम भूपेश ने इसे पीएम मोदी की हार बताया है। और मोदी शाह ही लोकप्रियता पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि बजरंगबली का गदा भ्रष्टाचारियों पर पड़ा है। यह नरेंद्र मोदी जी की हार है। चुनाव नतीजों को लेकर छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि कर्नाटक के नतीजे काफी उत्साह जनक हैं। कर्नाटक के लोगो ने कांग्रेस को हाथों हाथ लिया है। अमरजीत भगत का कहना है की भारत जोड़ो यात्रा को भाजपा ने हल्के में लिया, लेकिन जनता बदलाव चाहती है। इस चुनाव नतीजों से भाजपा के तांडव का अंत होगा और “कर्नाटक“ से भाजपा के “नाटक“ का अंत होगा।


CG News सीजी न्यूज Karnataka elections कर्नाटक चुनाव Modi-Shah popularity CM Bhupesh raised questions Dharamlal Kaushik's counterattack मोदी-शाह की लोकप्रियता सीएम भूपेश ने खड़े किए सवाल धरमलाल कौशिक का पलटवार