CM भूपेश बोले-गुजरात ने अतीत में कई विभूतियां दी, राजनैतिक भी भक्ति धारा की भी, अभी फिर 4 महापुरुष दिए 2 खरीदने वाले 2 बेचने वाले

author-image
एडिट
New Update
CM भूपेश बोले-गुजरात ने अतीत में कई विभूतियां दी, राजनैतिक भी भक्ति धारा की भी, अभी फिर 4 महापुरुष दिए 2 खरीदने वाले 2 बेचने वाले







Raipur. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसा है। सीएम बघेल ने कहा है कि गुजरात ने अनेकों विभूतियां भी दी हैं, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हैं। दो महापुरुष महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल दिए, जिनको सब जानते हैं। भक्ति  धारा में भी बड़े बड़े संत हुए हैं, समाज सुधारक हुए हैं। लेकिन अभी आधुनिक और वर्तमान समय में गुजरात ने 4 लोग भी दिए हैं। जिसमें दो बेचने वाले हैं और दो खरीदने वाले हैं। यह बयान सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के हेलीपैड में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दिए हैं।









बीजेपी के भीतर खाने में बहुत गड़बड़- CM





बीजेपी के लाभार्थी अभियान पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो महंगा पेट्रोल डीजल खरीद रहे, गैस ख़रीद रहे महंगाई से जूझ रहे। या जो GST से जूझ रहे उनके पास जाएंगे। इसके साथ ही सीएम बघेल ने बीजेपी को लेकर कहा है कि अभी अरुण साव सभी कार्यक्रम में मुख्य भूमिका पर रहेंगे। लेकिन बीजेपी के भीतर खाने में बहुत गड़बड़ चल रहा है। बीजेपी के गौठान निरीक्षण पर भी सीएम ने निशाना साधा है कि सीएम का कहना है कि बीजेपी 15 दिन की तैयारी के बाद 1 गौठान का निरीक्षण कर पाई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने दस हज़ार गौठान बनाए हैं और चुनाव में चार महीने बचे हैं.. कहा-कहा जाएंगे बीजेपी से ये सवाल करना चाहिए।









यह खबर भी पढ़ें..





छत्तीसगढ़ में ITI किए युवाओं का नौकरी का इंतजार खत्म, प्रशिक्षण अधिकारी पद पर 920 पदों पर होगी सीधी भर्ती









पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार 





मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह के ट्वीट पर भी पलटवार किया है। सीएम ने कहा है कि  



उसको बड़े अपमानित ढंग से रमन सिंह ने कहा है। गरीबों के बच्चों का अपमान कर रहे है। क्या उन्होंने विधायक का भत्ता लेना बंद कर दिया है। बहुत पैसा इक्कठा कर लिया है अपने नाम पर अपने बेटे के नाम पर। इसके साथ ही सीएम बघेल ने जंतर मंतर पर चल रहे प्रदर्शन को लेकर कहा है कि बीजेपी के लिए कानून अलग है और देश की जनता के लिए क़ानून अलग है।







 



Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh said about Gujarat personalities CM Bhupesh Baghel Latest News CM Bhupesh said 2 buyers 2 sellers सीएम भूपेश ने गुजरात की हस्तियों के बारे में कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लेटेस्ट न्यूज सीएम भूपेश ने कहा- 2 बेचने वाले 2 खरीदने वाले