RAIPUR. सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल, गुरुवार, 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश रायपुर से सरगुजा दौरे के लिए रवाना हुए हैं। इससे पहले सीएम भूपेश ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सीएम भूपेश ने झीरम घाटी को लेकर बड़ा बयान दिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि हमने एसआईटी का गठन किया, दो-तीन लोगों का नार्को टेस्ट करेंगे, सब कुछ सामने आ जाएगा। दो-तीन सवाल हैं जिसका उत्तर है, मुझे जानकारी है। सीएम ने कहा कि इतने सालों से जो घटनास्थल पर थे, उनकी तक गवाही नहीं ले पाए। उनसे क्या उम्मीद करेंगे? एसआईटी गठन करते हैं तो कोर्ट चले जाते हैं। इसका मतलब दाल में कुछ काला है।
गोधन न्याय योजना की राशि हितग्राहियों को ट्रांसफर
सीएम ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के राशि ट्रांसफर को लेकर कहा कि हितग्राहियों को राशि का उनके खातों में ट्रांसफर किया गया। आदिवासी परब और छत्तीसगढ़ी परब योजना की राशि भी जारी की गई, पहली बार तीज त्योहारों के लिए सरपंच की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। ट्रेनों के रद्द होने को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि गर्मी के दिनों में लोग घूमने जाते हैं, ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। लोगों को जानकारी नहीं होने से घंटों प्लेटफार्म पर बिता रहे हैं। रेल मंत्री को इसे संज्ञान में लेना चाहिए।
कर्नाटक चुनाव के स्टार प्रचारकों में बीजेपी नेताओं का नहीं होने पर सीएम ने कसा तंज
इसके साथ ही कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के किसी भी नेता को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं करने पर भी बीजेपी नेताओं पर तंज कसा। कर्नाटक चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर सीएम ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को मौका नहीं मिला। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मॉडल पूरे देशभर में चर्चा में है, युवा, महिला , किसान के लिए जो योजनाएं हैं, उसकी देश में भी चर्चा है। देश के बाहर भी हैं।