सीएम भूपेश बोले: साधू-संत बीजेपी समर्पित, हिंदू राष्ट्र के लिए केंद्र से करें मांग, PM आवास पर बोले- झूठ का महल खड़ा करने की कोशिश

author-image
एडिट
New Update
सीएम भूपेश बोले: साधू-संत बीजेपी समर्पित, हिंदू राष्ट्र के लिए केंद्र से करें मांग, PM आवास पर बोले- झूठ का महल खड़ा करने की कोशिश

Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में हुई साधू-संतों की सभा को लेकर निशाना साधा है। हिंदू राष्ट्र को लेकर मांग पर सीएम बघेल ने कहा है कि बहुत सारे साधू-संत बीजेपी समर्पित है। वहीं अगर बात हिंदू राष्ट्र की है तो ये मांग उन्हे केंद्र सरकार से करनी चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए पीएम आवास योजना को लेकर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी झूठ का महल खड़ा कर रही है।

साधू-संत बीजेपी समर्पित- भूपेश बघेले

हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर साधू-संत की सभा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि साधू-संत को यह मांग केंद्र सरकार से करनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने बयान दिया था कि देश संविधान से चलेगा इसका मतलब पंथ निरपेक्ष देश है। बहुत सारे साधु संत बीजेपी समर्थित है। यहां मांग करने के बजाय दिल्ली में केंद्र सरकार के पास करना चाहिए। 25 मार्च को गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं इसे लेकर साधू-संतों को उनसे मिलना चाहिए। ये लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।
बरगलाने का काम हो रहा बीजेपी का काम यही है।

झूठ का महल खड़ा करने की कोशिश- सीएम

आवास मामले में बीजेपी पर सीएम बघेल फिर बरसे है सीएम ने कहा है कि आवास के मामले में भी रमन सिंह ने झूठ बोला है, 16 लाख आवास कहा से आ गए। 7 लाख आवास के लिए बजट के 3200 करोड़ हमने रखा है। एक अप्रैल से सर्वे शुरू होगा जो पात्र है उसको आवास देंगे। बीजेपी इससे सहमत है कि नहीं है,
एक सदस्य का सहमत होना अलग विषय है। बीजेपी का बयान आना चाहिए सर्वे का वो स्वागत करते हैं कि नहीं। बीजेपी झूठ का महल खड़ा करती है।

राशन घोटाले के आरोप पर भी बोले सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के राशन घोटाले के आरोप पर मु्ख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी के समय राशन कार्ड बनाकर काट देते थे। 15 लाख फर्जी राशन कार्ड उन्होने बनाया। जो चावल गया वो घोटाले के श्रेणी में आएगा। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को जवाब देना चाहिए। 2009 में कुनकुरी कांड हुआ
रमन सिंह के क्षेत्र में धान की चोरी हुई थी। हमारे कार्यकाल में कार्रवाई हो रही है। 
जिन जिन दुकानों का सत्यापन हुआ और जिसमे कमी पाई गई उसमे नोटिस जारी हुआ। उसके खिलाफ एफआईआर करा रहे हैं। रमन सिंह के समय में कार्रवाई नहीं हुई। नान डायरी में बहुत सारे नाम थे लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। रमन सिंह जो घोटाले की बात कर रहे है वो निराधार है। गरीबों का हक नहीं मारा गया।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel statement CM Bhupesh said Sage-saint dedicated to BJP सीएम भूपेश ने कहा साधु-संत भाजपा को समर्पित सीएम भूपेश बघेल बयान