सीएम भूपेश बोले- जिन्हें राज्यपाल बनना था उन्हें नहीं मिला लॉलीपॉप, नक्सल हमलों पर DGP को निर्देश

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सीएम भूपेश बोले- जिन्हें राज्यपाल बनना था उन्हें नहीं मिला लॉलीपॉप, नक्सल हमलों पर DGP को निर्देश

शिवम दुबे, RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरिया जिले के बैकुंठपुर के लिए रवाना हुए है। रवाना होने से पहले सीएम ने राज्यपाल पर बनने पर बीजेपी नेताओं की उम्मीदों पर तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन्हें राज्यपाल बनना था उन्हें लॉलीपॉप नहीं मिला ये दुर्भाग्य है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं सीएम ने कहा है कि बीजेपी न तो चेहरा घोषित कर पा रही है ना राज्यपाल बना पा रहे है।



नक्सल हमलों पर DGP को निर्देश



बीजेपी द्वारा लगाए गए टारगेट किलिंग के आरोप कहा भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने कहा है कि इस समय पर नक्सली ऐसी घटनाएं करते है, बीजेपी नेताओं की हत्या हुई है।आज नक्सली घर जाकर हत्या कर रहे मतलब उनकी ताकत कम हुई है। वो अपनी उपस्थिति दर्ज करा है। डीजी को निर्देश दिया गया है, सुरक्षा व्यवस्था को दूरस्थ करे, बैठके ली जाए। वहीं उन्होंने बीजेपी नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था हटाने के आरोप पर कहा है कि सुरक्षा हटाने का नाम न ले, हमने कभी नहीं हटाई।



ये भी पढ़ें..



छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बयान: ''नक्सल हत्या की NIA से जांच करा ले बीजेपी, हमें कोई ऐतराज नहीं''



राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात 



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात को लेकर कहा है कि राज्यपाल का जो स्थानांतरण हुआ और मणिपुर नियुक्ति हुई, मैने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।सार्वजनिक रूप से उन्होंने सरकार की तारीफ की है। आरक्षण के मामले में वो चाहती थी हस्ताक्षर करना पर बीजेपी नहीं करने दे रही



बीजेपी पर अडानी भारी- भूपेश बघेल



लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष रखने के राहुल गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राहुल जी पहले बोलते थे। लोकसभा और राज्यसभा में बोलने नहीं देते, आज वो बात सही साबित हो रही है। पीएम ने अपने भाषण में कहा कितनों पर भारी हूं, अदानी का नाम न लेकर उन्होंने सिद्ध कर दिया की भाजपा पर अडानी भारी है।



बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री का बयान



मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी नड्डा जी आए थे बयान दे रहे थे डबल इंजन का, इन भाषण में झूठे आंकड़े दिए गए। मेरे पास सही आंकड़े है मैं दे दूंगा। यहां आकर झूठ बोल रहे नड्डा जी। उन्होंने जो शब्द पश्चिम बंगाल में बोले थे वही लाइनें यहां दोहरा रहे। ये ट्रबल इंजन है बीजेपी के समय में लूट चलता था। आदिवासियों की बात करते थे, पर अपने ही नेता का सम्मान नहीं कर पाई।  रमन सिंह के परिवार वालों की संपत्ति कितनी बढ़ी, इस पर जांच के लिए राज्यपाल से आग्रह किया था पर नहीं हुआ, अब नए राज्यपाल से उम्मीद है।

 


CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल statement regarding Governor Bhupesh Baghel gave instructions to DGP Bhupesh statement on BJP राज्यपाल को लेकर बयान भूपेश बघेल ने डीजीपी को दिए निर्देश बीजेपी पर भूपेश का बयान