रायपुर में सीएम भूपेश बोले- विहिप-बजरंग दल वालों ने कौनसा त्याग किया जो भगवा पहनकर घूम रहे; विहिप ने की गाने के सीन हटाने की मांग

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में सीएम भूपेश बोले- विहिप-बजरंग दल वालों ने कौनसा त्याग किया जो भगवा पहनकर घूम रहे; विहिप ने की गाने के सीन हटाने की मांग

RAIPUR. भगवा रंग विवाद की अब छत्तीसगढ़ में एंट्री हो गई है। फिल्म पठान के बहाने छिड़े इस विवाद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी टिप्पणी की है। सीएम ने कहा कि भगवा रंग जो है, वह यज्ञ की अग्नि की ज्वाला का रंग है। वह पवित्र है, वह त्याग और बलिदान का रंग है। भगवा विवाद पर पूछे गए एक सवाल पर सीएम ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद-विहिप और बजरंग दल वाले जो भगवा पहनकर घूम रहे हैं, उन्होंने कौन-सा त्याग किया है। रंग किसी का होता है क्या, ये लोग केवल इसके नाम पर समाज में घृणा फैला रहे हैं।





ये बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल





इस दौरान सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पेंशन मामले में केंद्र के पास पड़ा पैसा राज्य सरकार और कर्मचारियों के अंशदान का है। केंद्र सरकार को वह पैसा वापस तो करना पड़ेगा। अब वह कैसे होगा हम इसी का रास्ता निकाल रहे हैं। आरक्षण पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में उम्मीद है कि राज्यपाल इन विधेयकों पर जल्दी ही हस्ताक्षर कर देंगी।





विहिप ने की गाने के सीन हटाने की मांग





दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद ने बेशर्म रंग गाने के सीन और दीपिका पादुकोण के पहने भगवा बिकिनी पर आपत्ति जताई है। संगठन ने गाने को सही करने की मांग की है। वीएचपी ने गाने से कुछ सीन को हटाने की डिमांड भी की है। विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि भगवा को बेशर्म बताते हुए बेहूदा और आपत्तिजनक किस्म की एक्टीविटी करना, एंटी हिंदू मानसिकता की हद है।





ये खबर पढ़िए..





छत्तीसगढ़ में रात साढ़े 12 बजे के बाद नहीं होगी न्यू ईयर पार्टी, आयोजन के लिए प्रशासन की अनुमति जरूरी; गाइडलाइन जारी





इसलिए हो रहा विवाद





शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है, जिस गीत के एक हिस्से में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग का स्वीमसूट पहना है। इस ड्रेस को लेकर पूरी फिल्म और अभिनेता-अभिनेत्रियां दक्षिणपंथी राजनीतिक-सामाजिक संगठनों के निशाने पर हैं। छत्तीसगढ़ में भी शिव सेना ने सिनेमा हाल संचालकों को धमकी दी है।



CG News CM Bhupesh statement सीएम भूपेश का बयान Entry of saffron color controversy in Chhattisgarh CM Bhupesh target on VHP and Bajrang Dal छत्तीसगढ़ में भगवा रंग विवाद की एंट्री सीएम भूपेश ने विहिप और बजरंग दल पर निशाना साधा विहिप ने की बेशर्म रंग गाने के सीन हटाने की मांग