रायपुर में पीएम मोदी पर सीएम भूपेश का तंज - पीएम मोदी फेंकने में माहिर, उम्र को लेकर बोले बघेल- जब तक समाज स्वीकारे राजनीति करिए

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में पीएम मोदी पर सीएम भूपेश का तंज - पीएम मोदी फेंकने में माहिर, उम्र को लेकर बोले बघेल- जब तक समाज स्वीकारे राजनीति करिए


Raipur. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। सीएम बघेल ने कहा है कि मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं। पीएम पाकिस्तान की चीज को बिहार का बता देते हैं। वहीं सीएम भूपेश राजनीति में आयुसीमा को लेकर भी बयान दिया है। उन्होने कहा है कि जब तक नेता को समाज स्वीकार कर रहा है तब तक राजनीति में सक्रिय रहिए। समय आने पर समाज ही नेता को पीछे ढकेल देता है।



मोदी जी फेंकने में माहिर- सीएम बघेल




मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर है, अब वह कबीर जी को गुरु गोरख नाथ जी को एक साथ बैठा देते हैं। एक साथ बैठाकर समाज के उत्थान की चर्चा करते हैं। तो कौन-कौन से देव हुए, गुरु नानक.. गुरु गोरखनाथ.. कबीर जी सब के कार्यकाल अलग- अलग हैं। ऐसे ही जो चीज पाकिस्तान में है उसको बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना जनसंख्या बता देते हैं। कर्नाटक में 40 पर्सेंट कमीशन लिया जा रहा है प्रधानमंत्री उसके बारे में चर्चा नहीं कर रहे हैं। आज तत्कालीन जो समस्या है अडाणी का शेयर इतना गिर क्यों गया? हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में आया है उसके बारे में प्रधानमंत्री मौन है.. एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। कर्नाटक के विकास के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। वह या तो अपने बारे में बोल रहे हैं  या 91 बार गाली दी, वह बात बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री पद से हट जाओ न भाई आपको कौन गाली देगा!





यह खबर भी पढ़ें..



रायगढ़ में सामने आया ठगी का अनोखा मामला, मिमिक्री कर अलग-अलग आवाजें निकाली और महिलाओं से ठग लिए लाखों..



राजनीति में सक्रिय होने को लेकर कहा




सीएम भूपेश बघेल ने राजनीति की आयुसीमा पर भी अपना बयान दिया है। उन्होने कहा है कि राजनीति में शारीरिक रूप से आप यदि सक्रिय हैं, मानसिक रूप से लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। समस्याओं का निदान करने में आपकी क्षमता है। समाज को आप कुछ दे सकते हैं तो जब तक आपकी सक्रियता है तब तक आप सक्रिय रहिएगा। जब तक समाज स्वीकार करें तब तक सक्रिय रहिए, समाज नहीं चाहेगा तो वैसे ही पीछे ढकेल देगा बड़े-बड़े नेताओं को भी ढकेल दिया गया।


रायपुर न्यूज सीएम भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर निशाना Raipur News बजरंग दल पर सीएम भूपेश बोले रायपुर में सीएम भूपेश का पीएम मोदी पर तंज CM Bhupesh Baghel On PM modi CM Bhupesh on Bajrang Dal छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh taunt on PM Modi in Raipur Chhattisgarh News
Advertisment