सीएम भूपेश बघेल का सवाल- ED की जांच कब हुई? डॉ. रमन सिंह बोले- आपके 2 अधिकारियों ने जमानत ली, आपको पता ही नहीं, आश्चर्य है!

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सीएम भूपेश बघेल का सवाल- ED की जांच कब हुई? डॉ. रमन सिंह बोले- आपके 2 अधिकारियों ने जमानत ली, आपको पता ही नहीं, आश्चर्य है!

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में नान घोटाला मामले में ईडी की जांच को लेकर सीएम भूपेश बघेल और डॉ. रमन सिंह आमने-सामने हैं। सीएम बघेल ने सवाल किया था कि ईडी नान घोटाले पर जांच क्यों नहीं करती, जिसके जवाब में डॉ रमन सिंह ने प्रेस से कहा था कि, ईडी इस मामले में जांच कर रही है, मामला सुप्रीम कोर्ट में है। डॉ. रमन सिंह के इस जवाब पर जब पत्रकारों ने कल जब दिल्ली से लौटे सीएम बघेल से सवाल किया तो उन्होंने प्रतिप्रश्न कर दिया कि कब हो गई ईडी की जांच। इस पर आज फिर डॉ. रमन सिंह ने जवाब देते हुए कहा है कि ED ने केस रजिस्टर किया। आपके 2 अधिकारियों को जमानत लेनी पड़ी, आपको पता ही नहीं, आश्चर्य है।



नान घोटाले पर जारी है तकरार



सीएम भूपेश बघेल प्रदेश में चल रही ईडी की कार्रवाई को लेकर ये कहते रहे हैं कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई का कोई विरोध नहीं है, लेकिन बीजेपी से जुड़े या बीजेपी शासित राज्यों में क्या भ्रष्टाचार नहीं है। सीएम भूपेश बघेल हमेशा कहते रहे हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बिल्कुल कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन ये कार्रवाई केवल वहीं क्यों जहां कांग्रेस या विपक्ष की सरकार है। ये कार्रवाई बीजेपी शासित राज्यों या कि बीजेपी से जुड़े लोगों पर क्यों नहीं होती।



चिटफंड और नान घोटाले की जांच के लिए पत्र लिख चुके सीएम



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईडी को प्रदेश के चिटफंड और नान घोटाले की जांच के लिए पत्र लिख चुके हैं। इस बात को भी सीएम बघेल सवालिया लहजे में कहते रहे हैं 'चिटफंड मामले में गरीबों का करोड़ों पैसा गया, कौन लोग थे जो इन कंपनियों का प्रचार-प्रसार करते थे? नान घोटाले में सीएम और सीएम मैडम कौन है इसकी जांच ईडी क्यों नहीं करती! क्या इसलिए कि इसमें बीजेपी से जुड़े लोग हैं।



क्या कहते हैं डॉ. रमन सिंह



नान मसले को लेकर जब भी विषय उठा तो सीएम भूपेश के आरोपों के केंद्र में आए डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार के SIT के जांच निष्कर्षों का हवाला दिया कि सीएम शब्द से आशय चिंतामणि है। ठीक वैसे ही चिटफंड के मामले में भी उन्होंने जांच अधिकारी के प्रतिवेदन को दिखाया और बताया है कि इसमें स्पष्ट लिखा है कि अभिषेक सिंह या अन्य बीजेपी नेताओं की भूमिका नहीं है। डॉ. रमन सिंह ने नान घोटाले की ईडी से जांच मसले को लेकर कहा था नान घोटाले की जांच तो ईडी कर ही रही है।



सीएम भूपेश ने क्या कहा था



डॉ. रमन सिंह की बात पर सीएम भूपेश ने कहा था जबकि ईडी द्वारा नान घोटाले की जांच किए जाने की बात डॉ. रमन सिंह ने कही तो सीएम भूपेश बघेल से इसे लेकर सवाल हुआ। सीएम भूपेश ने कहा कि नान घोटाले की जांच हो चुकी है तो रमन सिंह ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए कब गए थे, क्योंकि तत्कालीन ADG मुकेश गुप्ता ने उस समय कहा था कि, पैसा उस क्षेत्र में गया है जहां वो पहुंच नहीं सकते, तो कौन-कौनसा क्षेत्र हैं जहां DG नहीं जा सकते, ACB जांच नहीं कर सकते? सीधी-सी बात है और सीएम सर और सीएम मैडम..! इतनी जल्दी जांच भी पूरी हो गई, जबकि किसी को हवा तक नहीं लगी और जांच हो गई! ये तो बड़ी चौंकाने वाली बात है। जांच हो गई मुझे इसमें संदेह है।



पत्रकारों ने अगला सवाल किया



डॉ रमन सिंह कह रहे हैं कि ग्यारहवीं बार सफाई दे रहा हूं कि सीएम कौन है सीएम मैडम कौन है। इस पर सीएम भूपेश ने कहा कि उनके कहने से क्या होता है? ईडी ने पूछा क्या? पब्लिक के बीच में बोल रहे हैं कि वो सीएम सर चिंतामणि है, सीएम मैडम चिंतामणि की मैडम है। तो उनसे बुलाकर कब पूछ लिए और उनके कहने से क्या होता है?



फिर आया डॉ रमन सिंह का तंज भरा जवाब



सीएम भूपेश ने ईडी के जांच किए जाने के दावे पर संदेह साफ-साफ जताया तो डॉ. रमन सिंह का फिर से बयान आया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पूरे मामले में ED ने केस रजिस्टर किया, बल्कि आरोपियों से 3-4 बार पूछताछ हो चुकी है। भूपेश जी मैं आपको याद दिला दूं कि आप ने ही प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ED से जांच की मांग की थी और नान घोटाले में आरोपी अनिल टूटेजा और आलोक शुक्ला के खिलाफ 9 जनवरी 2019 को केस रजिस्टर किया गया था। इसे नोट करें कि 13 मार्च 2020 को इन अधिकारियों को समन भेजा गया। इन्हें दिल्ली बुलाया गया। न्यायालय में जमानत के लिए अपील की, तब उन्हें जमानत मिली। आश्चर्य होता है इस पूरे घटनाक्रम की आपको जानकारी नहीं है।



ये खबर भी पढ़िए..



रायपुर में ED के नोटिस पर पेश नहीं हुए IAS अनिल टूटेजा, मेल और डाक से ईडी को पत्र भेजकर समय मांगा



डॉ. रमन सिंह ने आगे कहा



डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आपको तो प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करना चाहिए कि आपने जो प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा था उसे संज्ञान में लिया, जांच को आगे बढ़ाया। केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है, अब इस में किसी भी प्रकार की शंका नहीं है, आपको संतुष्ट होना चाहिए।


CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Former CM Dr. Raman Singh पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ED action in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई CM Bhupesh question Dr. Raman Singh answer सीएम भूपेश का सवाल डॉ. रमन सिंह का जवाब