कोयला घोटाला मामले में आरोपी अफसर सौम्या चौरसिया जेल भेजी गईं, 19 दिसबंर को अगली पेशी

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
कोयला घोटाला मामले में आरोपी अफसर सौम्या चौरसिया जेल भेजी गईं, 19 दिसबंर को अगली पेशी

याज्ञवल्क्य मिश्र RAIPUR. ईडी ने कोयला घोटाला मामले में करीब 1 दिन की पूछताछ के बाद बुधवार को सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया। ईडी के आवेदन पर  एडीजे अजय राजपूत  ने सीएम भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 19 दिसंबर को फिर पेशी है। 





जल्द पेश होगा पूरक चालान





ईडी के पास नियमों के अनुसार किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी के 60 दिनों के भीतर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने की बाध्यता है। ईडी इसके पहले इसी मामले में गिरफ्तार आरोपी और निलंबित आईएएस समीार विश्नोई, कोयला घोटाला मामले के किंगपन सूर्यकांत तिवारी, कोल बाशरी संचालक सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी के खिलाफ 9 दिसंबर को चालान पेश कर चुकी है।  



सौम्या चौरसिया Coal scam Chhattisgarh action in Coal scam Coal scam accused Soumya Chaurasia coal scam case CM Bhupesh deputy secretary Saumya Chaurasia कोयला घोटाला छत्तीसगढ़ कोल घोटाला छत्तीसगढ़ कोल घोटाला आरोपी सौम्या चौरसिया सौम्या चौरसिया गईं जेल