भानुप्रतापपुर उप चुनाव में कांग्रेस का BJP प्रत्याशी पर आरोप -झारखंड में अनाचार और पॉस्को एक्ट के आरोपी है, BJP सन्नाटे में

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
भानुप्रतापपुर उप चुनाव में कांग्रेस का BJP प्रत्याशी पर आरोप -झारखंड में अनाचार और पॉस्को एक्ट के आरोपी है, BJP  सन्नाटे में

Kanker. भानुप्रतापपुर उप चुनाव में कांग्रेस ने बड़ा बम फोड़ा है। पीसीसी चीफ़ मरकाम ने कांकेर में पत्रकार वार्ता लेकर आरोप लगाया है कि, बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाना में सामूहिक बलात्कार नाबालिक के दैहिक शोषण का अपराध दर्ज है। रायपुर में झारखंड की नाबालिग के साथ ब्रम्हानंद नेताम ने रेप किया था। बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने यह जानकारी छुपाई है। वहीं ऐसे आरोपी को बीजेपी टिकट देकर क्या साबित करना चाहती है। पीसीसी चीफ़ मरकाम की इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मीडिया सेल के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रवक्ता आर पी सिंह भी मौजूद थे। कांग्रेस ने इस मौक़े पर पत्रकारों को पुलिस के द्वारा किए गए विधिक कार्यवाही के अभिलेख भी उपलब्ध कराए हैं। इस आरोप के बाद बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने आरोपों को झूठा बताते हुए दावा किया कि, सुनिश्चित हार देखकर कांग्रेस झूठा आरोप लगा रही है।



झारखंड के प्रतिवेदन में स्पष्ट दर्ज है ब्रम्हानंद का नाम

  कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए जो अभिलेख प्रेस को सौंपे उनमें सीएसपी पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर का प्रतिवेदन भी है। जिसमें पूरी घटना का विस्तृत ब्यौरा है। इस ब्यौरे के अनुसार पीड़िता पंद्रह वर्षीया किशोरी थी, जिसके साथ सबसे पहले जीजा ने अनाचार किया और फिर उसे काम दिलाने के बहाने रायपुर लाया गया। रायपुर में आठ लोगों ने एक रात में बलात्कार किया, जिनमें चार पाँच पुलिसकर्मी थे।इसी रायपुर की घटना में ब्रम्हानंद नेताम का नाम उल्लेखित है। इस प्रतिवेदन में ब्रम्हानंद नेताम के नाम आगे पूर्व विधायक भानुप्रतापपुर लिखा गया है। लेकिन इस प्रतिवेदन में तारीख़ महीने का उल्लेख नहीं है कि घटना कब और किस जगह के फ़्लैट में घटित हुई।लेकिन इस पत्र से कांग्रेस यह साबित करने में फ़िलहाल सफल है कि, मौजूदा बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम पर किशोरी से अनाचार के आरोप हैं।



क्या बोल रही है कांग्रेस

 इस घटना के ज़रिए कांग्रेस को हमलावर होने का नायाब अवसर मिला है, और इस पर वह कोई चूक कर भी नहीं रही। पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम ने कहा

“माता बहनों की रक्षा की दुहाई देने वाली बीजेपी ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो कमजोर वर्ग की बच्ची से बलात्कार और देह व्यापार का आरोपी है।भानु की माता बहनों को तय करना है कि बच्ची से बलात्कार करने वाले को कैसे सजा देनी है। बीजेपी इसे प्रत्याशी बनाकर संदेश देना चाहती है कि ऐसे लोगों को उसका समर्थन है। यदि ऐसा नहीं है तो पार्टी अपना सिंबल छिन ले। यदि बीजेपी के लोग अब भी प्रचार करते हैं तो स्पष्ट हो जाएगा कि बीजेपी ऐसे तत्वों के साथ है।”





निर्वाचन आयोग और झारखंड सरकार से शिकायत करेगी कांग्रेस

  इस मामले को लेकर कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि, वह झूठा नाम निर्देशन पत्र देने के मसले पर रिटर्निंग अफ़सर और राज्य निर्वाचन से शिकायत कर दावेदारी रद्द करने और अपराधिक मामला दर्ज करने की माँग करेगी। वहीं कांग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार और झारखंड सरकार से शिकायत भी करेगी कि, आख़िर पास्को का आरोपी कैसे घुम रहा है उस पर तत्काल कार्यवाही हो।



क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम

 इस आरोप के केंद्र में आए बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने आरोपों को झूठा करार दिया है। ब्रम्हानंद नेताम का दावा है कि, हार सामने देख झूठा चारित्रिक हमला किया जा रहा है। ब्रम्हानंद नेताम ने कहा

“मैं कभी झारखंड के जमशेदपुर गया नहीं, और 2019 का मामला कांग्रेस बता रही है तो मुझ पर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई ? मुझे कोई जानकारी ही नहीं है कि कोई एफ़आइआर है। इस लिहाज़ से यह आरोप भी ग़लत है कि, मैंने निर्वाचन आयोग को झूठी जानकारी दी है।”





बीजेपी के आला नेताओं ने साधी चुप्पी

 इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी के आला नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब से कुछ देर पहले बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम की ओर से एक बयान जरुर जारी हुआ है जिसमें कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाए गए हैं लेकिन इस बयान में कहीं पर भी यह नहीं कहा गया है कि, ब्रम्हानंद नेताम पर जो आरोप हैं वह झूठे हैं या सही हैं। बीजेपी का यह बयान कुछ यूँ है

“अपने संभावित हार को देखते हुए कांग्रेसी व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप पर उतर आई है।  नारायणपुर से चार बालिका आश्रम  से गायब है यह सरकार उस पर जवाब नहीं दे रही है। रायपुर माना SOS गृह में एक बालिका के साथ अनाचार होता है उसके मामले दबा दिए जाते हैं। भाजपा के दबाव में पुनः जांच होने पर एक और आरोपी पकड़ आता है । इस मामले पर महिला बाल विकास  मंत्री कहती है मुझे मालूम नहीं है। कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद अश्लील सीडी मामले में जमानत पर हैं। उन्हें इसके अलावा कुछ नहीं सूझता है।”





झारखंड पुलिस के प्रतिवेदन में जिस सिपाही का नाम उसे सस्पेंड किया गया

 झारखंड पुलिस की इस एफ़आइआर में जिस आरक्षक केशव राम सिन्हा का उल्लेख है, उसे इसी प्रकरण का हवाला देते हुए रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है।आरक्षक केशव राम सिन्हा मौजूदा समय में न्यू राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ था।


Chhattisgarh News ब्रम्हानंद नेताम फंसे बडी मुश्किल में भानुप्रतापपुर उप चुनाव में प्रत्याशी हैं ब्रम्हानंद कांग्रेस ने लगाया आरोप झारखंड की किशाेरी से रायपुर में गैंगरेप के आरोपी हैं ब्रम्हानंद