बिलासपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, LIC कार्यालय के बोर्ड पर पोती कालिख

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिलासपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, LIC कार्यालय के बोर्ड पर पोती कालिख

BILASPUR. AICC के सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव के नेतृत्व में बिलासपुर में कांग्रेस ने 6 फरवरी, सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। पहले LIC कार्यालय के बाहर कांग्रेसी धरने में बैठे। फिर LIC कार्यालय के बोर्ड में कालिख पोत कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान मंच से कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार की आर्थिक नीति और नियत के खिलाफ प्रदर्शन किया। 



मोदी सरकार की नीतियों से हो रहा नुकसान 



चंदन यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीति और नीयत क्या है ये देश के सामने आ गया है। पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए लोगों के निवेश किए हुए पैसों को बांटा जा रहा है। मोदी सरकार की नीतियों के कारण लाखों लोगों को नुकसान हुआ है। मोदी सरकार की आर्थिक नीति देश के लिए हानिकारक साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार लूटने और लुटाने में माहिर है। सरकार की आर्थिक नीति से देश शर्मसार हुआ है। आंदोलन में AICC के सचिव के साथ ही शहर विधायक, मेयर सहित जिले के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।



ये खबर भी पढ़ें...






रायगढ़ में भी हुआ धरना-प्रदर्शन, नारेबाजी



रायगढ़ में भी हिडेनबर्ग की रिपोर्ट में एलआईसी और एसबीआई से अडानी ग्रुप को लोन देने के नाम पर की गई गड़बड़ी पर जांच की मांग की जा रही है। कांग्रेस देशभर में धरना प्रदर्शन कर हिडेनबर्ग की रिपोर्ट में हुए खुलासे की जांच करने की मांग कर रही है। रायगढ़ में भी कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन करती नजर आई।  सतीगुड़ी चौक के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रकाश नायक, विधायक रायगढ़ भी उपस्थित रहे। 



देशभर में कांग्रेस हुई मुखर



दरअसल, एलआईसी और स्टेट बैंक से अडानी ग्रुप को लोन देने के संबंध में हिडेनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें सरकारी संस्थाओं से लोन देने में गड़बड़ी की बात कही जा रही है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस मुखर हो गई है। कांग्रेस देशभर में धरना प्रदर्शन कर पूरे मामले की जांच की मांग कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश और खास करके मध्यमवर्ग चिंतित है। साथ ही एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों को चिंतित कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी कभी भी किसी खास भारतीय कॉरपोरेट घराने खिलाफ नहीं है। कांग्रेस घोर पूंजीवाद के खिलाफ है। कांग्रेस चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए नियम बदलने के खिलाफ है। हम हमेशा गरीब और आम आदमी के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे।




बिलासपुर में कांग्रेस सीजी न्यूज picketing outside LIC soot on  board of LIC Halla Bol Congress Congress Bilaspur CG News एलआईसी के बाहर धरना LIC के बोर्ड पर कालिख कांग्रेस का हल्ला बोल
Advertisment