रायपुर में आज कांग्रेस का बड़ा आंदोलन, अडाणी के खिलाफ धरने के बाद कांग्रेस का राजभवन मार्च, प्रदेश प्रभारी सैलजा होंगी शामिल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में आज कांग्रेस का बड़ा आंदोलन, अडाणी के खिलाफ धरने के बाद कांग्रेस का राजभवन मार्च, प्रदेश प्रभारी सैलजा होंगी शामिल

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आज (13 मार्च) को कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने जा रही है। दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के निर्देश पर केन्द्र सरकार की अडाणी परस्त नीतियों के खिलाफ कांग्रेस छत्तीसगढ़ समेत देशभर में प्रदर्शन करेगी। रायपुर में भी कांग्रेस नेता धरना-प्रदशन के साथ राजभवन मार्च करेंगे। इस दौरान कांग्रेसी जेपीसी जांच की मांग करेंगे। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम बड़े नेता, मंत्री औैर विधायक मौजूद रहेंगे। बता दें कि कल ( 12 मार्च) आरक्षण मामले में सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल हरिचंद्रन से मुलाकात की थी। 





राजभवन जाकर राज्यपाल को सौंपें ज्ञापन 





जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता रायपुर के अंबेडकर चौक में धरने के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल होंगे। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी सरकार की अडाणी के पक्ष में कोनी कैपिटलिज्म नीति के कारण देश का नुकसान हो रहा है। वह एसबीआई औैर एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को अडाणी समूह में निवेश करने को मजबूर कर रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत जोखिम में है। इसी के विरोध कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रही है।





ये खबर भी पढ़िए...











कई कांग्रेसी नेता रहेंगे मौजूद 





कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गहरे आर्थिक संकट के समय बीजेपी की मोदी सरकार देश की महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडाणी समूह को बेच रही है और एसबीआई और एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं में गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों लोगों की बचत जोखिम में है। इसके विरोध में सुबह 11 बजे अंबेडकर चौक में प्रदेश कांग्रेस के बैनर तले राजभवन मार्च का आयोजन किया गया है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहेंगे।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Demonstration in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन Congress demonstration in Chhattisgarh Congress movement after protest against Adani छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन अडाणी के खिलाफ धरने के बाद कांग्रेस का आंदोलन