राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी की पत्नी, जानें आखिर किस बात को लेकर है नाराजगी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी की पत्नी, जानें आखिर किस बात को लेकर है नाराजगी

BIJAPUR. जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक मुख्यालय में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी की पत्नी किरण मंडावी धरने पर बैठ गई हैं। जबकि ये प्रदर्शन राज्य सरकार के खिलाफ है और उनकी मांगें भी सरकार से ही है। जबकि इस मामले में विधायक का भी बयान आ गया है। आगे हम बताने जा रहे हैं कि आखिर सत्ताधारी दल के ही विधायक की पत्नी इस तरह के आंदोलन में क्यों शामिल हैं।



सहायक शिक्षकों की हड़ताल में हुई शामिल



आपको बता दें कि प्रदेशभर में सहायक शिक्षक इन दिनों हड़ताल कर रहे हैं। प्रदर्शन की पहली कड़ी में सभी सहायक शिक्षक ब्लॉक मुख्यालयों में धरने पर बैठे हुए हैं। इसी कड़ी में बीजापुर के सभी ब्लॉक मुख्यालयों समेत भैरमगढ़ में भी प्रदर्शन जारी है। जबकि बीजापुर विधायक विक्रम की पत्नी किरण मंडावी यहां प्रधान पाठक के पद पर हैं। ऐसे में वे भी इस प्रदर्शन में शामिल हैं और वे भी धरना-स्थल पर बैठकर अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं।



ये भी पढ़े..



छत्तीसगढ़ में आरक्षण मामले में राजभवन को अंतरिम राहत, हाईकोर्ट ने राज्यपाल सचिवालय को जारी नोटिस पर लगाई रोक



वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर आंदोलन



दरअसल, शिक्षाकर्मियों के नियमितीकरण व उनकी वेतन विसंगतियां दूर करने के वादे के साथ कांग्रेस ने प्रदेश की सत्ता में वापसी की थी। उनकी कई सारी मांगें तो पूरी की जा चुकी हैं, लेकिन वेतन विसंगतियां अब भी बनी हुई हैं। इसे लेकर ही प्रदेशभर से सहायक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी सहायक शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। इसमें किरण भी शामिल हैं।



सरकार ने वादा तो किया था: विक्रम



अपनी सरकार के पक्ष में हमेशा बात करते हुए उसका बचाव करने वाले बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी से भी इस बारे में पूछा गया। तब उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी शिक्षक हैं, इस नाते वे भी आंदोलन का हिस्सा बनी हैं। जबकि राज्य सरकार ने वादा भी किया था कि उनकी समस्याएं दूर की जाएंगी। दिक्कतें दूर नहीं होने पर सभी प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि आंदोलन की अगली कड़ी में जिला स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर रायपुर में प्रदर्शन भी प्रस्तावित है, जिसमें विधानसभा व मुख्यमंत्री निवास घेरने की योजना भी है।


बीजापुर से कांग्रेस विधायक assistant teachers strike Kiran Mandavi protest protest against state government Congress MLA from Bijapur सहायक शिक्षकों की हड़ताल किरण मंडावी का धरना राज्य सरकार के खिलाफ धरना