छत्तीसगढ़ में 24 से 26 फरवरी तक होगा कांग्रेस का महाधिवेशन, कांग्रेस वर्किंग कमेटी का भी होगा चुनाव

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में 24 से 26 फरवरी तक होगा कांग्रेस का महाधिवेशन, कांग्रेस वर्किंग कमेटी का भी होगा चुनाव

शिवम दुबे



रायपुर.छत्तीसगढ़ में पिछले महीनेभर से चल रहे कांग्रेस के महाधिवेशन को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है.महाधिवेशन की तारीखों का एलान हो गया है. छत्तीसगढ़ में अगले महीने फरवरी के आखिरी सप्ताह में यह महाधिवेशन 24 से लेकर 26 फरवरी तक किया जाएगा.तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में मेजबान की भूमिका पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और सीएम बघेल निभाएंगे। तीन दिनाें तक प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज मौजूद रहेंगे।





कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की घोषणा



छत्तीसगढ़ में महाधिवेशन का का ऐलान पहले ही हो चुका था. इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बार दिल्ली जाकर चर्चा भी की है. आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया है. जिसके अनुसार 24, 25 और 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ में महाधिवेशन का आयोजन किया जाएगा।





महाधिवेशन के दौरान इन विषयों पर होगी चर्चा



छत्तीसगढ़ में महाधिवेशन के दौरान पूरे देश भर से कांग्रेस नेता इकट्ठा होंगे. महाधिवेशन में पॉलीटिकल, इकोनॉमिक्स इंटरनेशनल अफेयर्स, फार्मर एग्रीकल्चर, सोशल जस्टिस, यूथ एजुकेशन और रोजगार पर चर्चा की जाएगी. वहीं महाधिवेशन के साथ साथ कांग्रेस वर्किंग कमिटी का इलेक्शन भी किया जाएगा.




कल कांग्रेस की अहम बैठक



महाधिवेशन की घोषणा होने के बाद कल यानी मंगलवार को राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक भी रखी गई है. जिसमें छत्तीसगढ़ की नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा भी हिस्सा लेंगी. आपको बता दें कुमारी शैलजा की उपस्थिति में सभी मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी.


CONGRESS Raipur Congress General Convention in Cg date announce cwc will elected कांग्रेस महाधिवेशन की तारीख़ घोषित 24 से 26 तीन दिनों तक चलेगा अधिवेशन छत्तीसगढ़ में होगा अधिवेशन रायपुर छत्तीसगढ