RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है। इसके लिए देशभर से कांग्रेस नेता रायपुर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज (21 फरवरी ) एआईसीसी प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंचे। आबकारी मंत्री कवासी लखमा व पीसीसी चीपफ मोहन मरकाम सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर वेणुगोपाल का स्वागत किया। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। वेणुगोपाल ने कहा कि ईडी का छापा साफ तौर पर राजनीति विवाद का नतीजा है। सीबीआई और ईडी के नाम पर भाजपा डरा नहीं पाएगी।
जहां भी चुनाव या महाधिवेशन वहां, ईडी आती है
उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नहीं है, हमें कानून पर भरोसा, कानून के अनुसार लड़ेंगे। हमें पहले से पता था ऐसा कुछ होने वाला है। जहां भी चुनाव या महाधिवेशन है, ईडी वहां आती है। पूरे भारत में यह सब को पहले से पता है। बता दें कि वेणुगोपाल रायपुर में होने वाले कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक लेंगे। अधिवेशन की तैयारियों को लेकर कहा कि अधिवेशन को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी हो गई है, बड़ा अरेंजमेंट किया गया हैं।
ये भी पढ़ें...
रायपुर मेयर ने एसएसपी से की शिकायत, कहा- कोल परिवहन केस में अडाणी का नाम
कोल परिवहन में अवैध लेवी की वसूली से जुड़े घोटाले में पहली बार अडाणी समूह का नाम आया है। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से इसकी लिखित शिकायत की है। उनका कहना है कि इस मामले में तमाम तथ्यों और गवाहों के बयान के बाद भी केंद्र सरकार और ईडी अडाणी समूह पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इस मामले में कांग्रेस नेताओं को फंसाया जा रहा है। ढेबर ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाने की मांग की है।