/sootr/media/post_banners/6efa4ac89735d335cfe29e5c9b0a88248ccf6fb740273b0fea3c47f2a3071c66.jpeg)
RAIGARH. रायगढ़ में कांग्रेस नेता और पुलिस प्रशासन के बीच ठन गई है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रायगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने नगर पुलिस अधीक्षक को 10 लाख के मानहानि का नोटिस भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने नगर निगम उपचुनाव के दौरान सीएसपी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। इसके पहले भी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भी एसपी से मिलकर चक्रधर नगर टीआई प्रवीण मिंज और सीएसपी अभिनव उपाध्याय के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
कांग्रेस ने पुलिस पर लगाया था अभद्रता का आरोप
नगर निगम के वार्ड-27 के उपचुनाव के एक दिन पहले जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला और महामंत्री शाखा यादव के साथ सीएसपी की तीखी बहस हुई थी। इस दौरान कांग्रेस ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप भी लगाया था। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बाद में एसपी से भी मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। अब जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला की ओर से सीएसपी को मानहानि का नोटिस भेजा गया है।
कांग्रेस ने कहा- अब तक कोई कार्रवाई नहीं
कांग्रेस का कहना है कि सीएसपी और चक्रधरनगर थाना प्रभारी के खिलाफ की गई शिकायत पर भी अब तक कोई जांच और कार्रवाई नहीं की गई है। आने वाले दिनों में इस मामले की सीएम से भी शिकायत की जाएगी। इधर घटना के बाद से ही सीएसपी अभिनव उपाध्याय अवकाश पर चले गए हैं। इधर एसपी मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
वार्ड-27 में नगर निगम उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
बीते दिन रायगढ़ नगर निगम के वार्ड-27 के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है। बीजेपी प्रत्याशी सरिता राजेंद्र ठाकुर 264 वोटों से विजयी हुई हैं। उन्होंने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी रानी सोनी को पराजित किया है। निर्दलीय प्रत्याशी योगेश्वरी कुर्रे को 182 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस को 599 और बीजेपी प्रत्याशी को 865 वोट मिले हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
कांग्रेस ने कहा ने कहा था हार की समीक्षा होगी
इधर नतीजों के बाद कांग्रेस का कहना था कि पार्टी हार की समीक्षा करेगी। चुनाव प्रचार के दौरान भितरघात की शिकायतें मिली थी। पार्टी उस पर भी मंथन कर दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।