कांग्रेस नेताओं का BJP के 2 प्रवक्ताओं के साथ डिबेट में शामिल होने से इनकार, कहा- खेद प्रकट करें, बीजेपी बोली- चोरी और सीनाजोरी

author-image
एडिट
New Update
कांग्रेस नेताओं का BJP के 2 प्रवक्ताओं के साथ डिबेट में शामिल होने से इनकार, कहा- खेद प्रकट करें, बीजेपी बोली- चोरी और सीनाजोरी


 





Raipur. छत्तीसगढ़ में बीते दिन हुए बिरनपुर मसले को लेकर सियासत गरमाई हुई है। अब कांग्रेस ने सभी समाचार चैनल को पत्र लिखा है। लेटर में कांग्रेस ने बीजेपी के दो प्रवक्ताओं के साथ टीवी डिबेट में शामिल ने होने की बात कही है। पत्र कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने लिखा है। इसके साथ ही बीजेपी के इन नेताओं को चैनल्स में प्रतिबंधित कर कार्रवाई करने की मांग भी की है। इस लेटर पर बीजेपी ने कांग्रेस पर चोरी उपर सीनाजोरी का तंज कसा है।



publive-image



इन दोनों प्रवक्ताओं के साथ डिबेट में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस प्रवक्ता



छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पत्र में दोनों प्रवक्ताओं का नाम लिखा है। जिसके बाद किसी भी टीवी चैनल के डिबेट कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव और केदार गुप्ता के साथ अब कांग्रेस के प्रवक्ता शामिल नहीं होंगे। इसके पीछे का कारण भी पत्र में लिखा गया है। जिसके अनुसार दोनों प्रवक्ताओं ने मु्ख्यमंत्री भूपेश बघेल और बिरनपुर की घटना को लेकर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की है। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने यह फैसला किया है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आंनद शुक्ला का कहना है कि दोनों प्रवक्ताओं ने सोशल मीडिया पर ऐसी टिप्पणी की जिसके समाज का भाईचारा खतरे में पड़ रहा था, जिसके बाद कांग्रेस ने मजबूरी में यह फैसला किया है। यदि वह अपने बयान पर खेद प्रगट कर देंगे तो कांग्रेस बैन हटा देगी।



लेटर पर बीजेपी का तंज-चोरी उपर सीनाजोरी..



कांग्रेस के लेटर पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि चोरी उपर सीनाजोरी... बल्कि बिरनपुर की घटना पर कांग्रेस को प्रदेश की जनता से मांफी मांगनी चाहिए। वहीं तथ्य को सरकार स्वीकार नहीं कर पा रही है। इसलिए इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है। पहले पुलिस का सहारा लेकर और अब यह लेटर जारी कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का का हनन कर रही है।






 


Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस Congress letter against BJP spokespersons BJP spokesperson Kedar Gupta sanjay Shrivastava बीजेपी प्रवक्ताओं के खिलाफ कांग्रेस पत्र बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता संजय श्रीवास्तव