/sootr/media/post_banners/1928a3b9b1d1f1a551d84190cddeae752f660c36a9f46ed654fffbb9ff0b043b.jpeg)
Raipur. छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर में कांग्रेस पदाधिकारी और पुलिस के बीच भिड़ंत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो कांग्रेस नेता पुलिस के साथ धक्का मुक्की और गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर विश्रामपुर डीएवी स्कूल का NSUI कार्यकर्ताओं ने घेराव किया। जिसमें पुलिस के साथ झड़प हुई इसी प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पूरे घटनाक्रम में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगा है। वहीं पुलिस ने कांग्रेस नेता सुनील अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बीजेपी ने सरकार पर साधा निशाना
सूरजपुर में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने राज्य सरकार पर पक्षपात कर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। अनुराग सिंहदेव का कहना है कि बेरोजगारी भत्ते को लेकर युवा मोर्चा ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया था, इस दौरान किसी से एक कांच टूट गया। जिसको लेकर सात भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। वहीं मंगलवार को विश्रामपुर डीएवी स्कूल के घेराव दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा जब गुंडागर्दी करते हुए पुलिस विभाग के एसआई और पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई तो उनपर न कोई कार्रवाई होती है। न ही कोई अपराध दर्ज होता है। ऐसे में अगर पक्षपात की कार्रवाई बंद नहीं होती है और डेमोक्रिसी का ऐसे ही उल्लंघन होता रहा तो बीजेपी एसपी कार्यालय का घेराव करेगी।
यह खबर भी पढ़ें...
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिसकर्मी से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खबर आ रही है कि पुलिस ने कांग्रेस नेता सुनील अग्रवाल के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने पुलिसकर्मी की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है।