Raipur,21 अप्रैल 2022। पाँच केंद्रीय मंत्रियों के राज्य के पाँच आकांक्षी जिलों के दौरे समाप्त हो गए हैं, इन केंद्रीय मंत्रियों ने जो देखा जाना समझा, वो रिपोर्ट की शक्ल में केंद्र सरकार को दे दिया जाएगा, हालाँकि राज्य के भीतर कहीं कोई बड़ी गड़बड़ी पाए जाने का बयान किसी भी केंद्रीय मंत्री के ज़रिए मीडिया में नहीं है। यह हो सकता है कि यह इस दौरे में पालन की जाने वाली अनिवार्य हिदायतों की वजह से ऐसा हुआ हो, पर हुआ तो ऐसा ही।
लेकिन इस दौरे को लेकर कांग्रेस देर शाम राजीव भवन में पत्रकार वार्ता लेकर हमलावर मुद्रा अख़्तियार कर गई। कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने सवाल उठाया
“केंद्रीय मंत्री आए हैं, आते रहे हैं, स्वागत है लेकिन ऐसा क्यों हैं कि भाजपा के ये मंत्री जब विभागीय बैठक ले रहे है, प्रशासन से संवाद कर रहे हैं,तो वहाँ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद होते हैं”
भाजपा और केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर पूरी तरह आक्रामक कांग्रेस की इस पत्रकार वार्ता में प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा
“यह आकांक्षी जिलों की समीक्षा का नहीं, यह भाजपा की आकांक्षा और महत्वाकांक्षा की पूर्ति का विषय है”
मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के उस दावे जिसमें केंद्र की ओर से राज्य को एक लाख करोड़ मिलने का उल्लेख किया गया है को लक्ष्य कर कहा
“सिंधिया जी जो दावा कर रहे हैं, दरअसल वह राज्य का हक़ है,हमारी सरकार थी तब भी मिला आपकी सरकार है तब भी मिलेगा।हम तो यह बोल ही नहीं रहे कि केंद्र सहायता नहीं कर रहा है हम तो यह माँग कर रहे हैं कि हमारे हिस्से की आबंटित राशि जो केंद्र रोके बैठा है, जो क़रीब 55 हज़ार करोड़ है उसे जारी किया जाए।”