CG में G 20 समिट पर सियासत,कांग्रेस - 36 गढ़ मॉडल की गूंज,भूपेश सरकार की उपलब्धि, BJP - बैठक मोदी के 36 गढ़ प्रेम का प्रतीक

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CG में G 20 समिट पर सियासत,कांग्रेस - 36 गढ़ मॉडल की गूंज,भूपेश सरकार की उपलब्धि, BJP  - बैठक मोदी के 36 गढ़ प्रेम का प्रतीक

Raipur. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छत्तीसगढ़ में जी 20 की बैठक करने के फ़ैसले पर बीजेपी और कांग्रेस में परस्पर विरोधी बयानबाज़ी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने जी 20 की बैठक छत्तीसगढ़ में कराए जाने को छत्तीसगढ़ मॉडल की अंतरराष्ट्रीय गूंज बताते हुए इसे भूपेश सरकार की उपलब्धि बताया है, तो वहीं BJP ने इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ के प्रति प्रेम का प्रतीक बताया है।जबकि सीएम बघेल और कांग्रेस सरकार की लानत मलामत की है।



कांग्रेस ने भूपेश सरकार की उपलब्धि बताई और रमन के कार्यकाल पर तंज किया



(

 कांग्रेस की ओर से जारी बयान में जी 20 की बैठक छत्तीसगढ़ में कराए जाने को छत्तीसगढ़ मॉडल की अंतरराष्ट्रीय गूंज बताते हुए इसे भूपेश सरकार की उपलब्धि बताया है।कांग्रेस ने कहा




“किसी भी देश में कोई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन या बैठक होती है तो उसी स्थान का चयन किया जाता है जो उस देश में सर्वोत्तम हो ताकि मेज़बान देश की अंतर्राष्ट्रीय छवि और निखरे।केंद्र और प्रधानमंत्री मोदी ने भी यह मान लिया है कि छत्तीसगढ़ सरकार का काम पूरे देश में सर्वोत्तम है।राज्य सरकार की योजनाएं देश के अन्य राज्यों से बेहतर है।”




  श्रेय लेने की होड़ में कांग्रेस ने भूपेश सरकार को लेकर तमाम दावे तो किए ही, इस कार्यक्रम के ज़रिए रमन कार्यकाल पर भी तंज कसने से नहीं चुकी। कांग्रेस ने कहा




“बीते 4 साल में छत्तीसगढ़ में इतना परिवर्तन हो गया कि, जिस छत्तीसगढ़ में देश के दूसरे प्रांतों के लोग नक्सली आतंक की वजह से आने से हिचकते थे उसी प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय बैठक होने जा रही है।रमन राज में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कैलिपर्स का नाप लेने न्यूज़ीलैंड के इंजीनियर छत्तीसगढ़ आने को तैयार नहीं हुए और इंजीनियरों ने उनका नाप दिल्ली में लिया।”





बीजेपी बोली यह पीएम मोदी के प्रेम का प्रतीक, भूपेश सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया

 बीजेपी ने जी 20 की बैठक को छत्तीसगढ़ में कराए जाने के प्रधानमंत्री मोदी के फ़ैसले को छत्तीसगढ़ के प्रति मोदी के प्रेम का प्रतीक बताया है।वहीं सीएम भूपेश बघेल पर तीखे हमले किए हैं। बीजेपी ने कहा है




“छत्तीसगढ़ में जी 20 की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के छत्तीसगढ़ के प्रति प्रेम का प्रतीक है।प्रदेश में जो विकास हो रहा है वह मोदी जी की उदारता से हो रहा है।राज्य बीजेपी ने बनाया और पूरे प्रदेश में विकास किया। अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, ऑडिटोरियम, ब्रिज,प्रदेश भर में सड़कों का जाल नई राजधानी सब बीजेपी ने किया।राज्य को बीमारु की श्रेणी से निकालकर सबसे तेज गति से विकास करने वाले राज्य के रुप में प्रतिष्ठित किया।”




  कांग्रेस की ही तर्ज़ पर बीजेपी ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर तीखे तंज किए हैं। बीजेपी की ओर से कहा गया है




“भूपेश बघेल सरकार ने अपने दम पर एक धेले का विकास नहीं किया।भ्रष्ट गिरोह के हाथों छत्तीसगढ़ में लूट मचा रखी है।देश से नक्सलवाद सिमट रहा है, और सीएम बघेल दिल्ली में कहते हैं कि नक्सल प्रभावित राज्य के सीएम हैं उन्हें सुरक्षा दी जाए। राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन नक्सलियों की प्रवक्ता की तरह बयान देती हैं, कांग्रेस पदाधिकारी नक्सलियों के साथ तेलंगाना में पकड़ाते हैं और कांग्रेस विधायक बताती हैं कि छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सलियों से है।”





  बीजेपी का कांग्रेस से सवाल

  कांग्रेस की ओर से जी 20 बैठक को छत्तीसगढ़ मॉडल और भूपेश सरकार की उपलब्धि बताए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल किए हैं। बीजेपी ने कांग्रेस से पूछा है




“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पहल कर जी 20 की महत्वपूर्ण बैठक छत्तीसगढ़ में तय की। उन्होंने खुद राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री से आग्रह करने दिल्ली गए थे कि छत्तीसगढ़ में जी 20 की बैठक कराएं। क्या भूपेश बघेल के पास जी 20 के देशों ने अनुरोध किया था कि हमें तो आपके काम को देखना है! जिस राज्य सरकार का काम देखने की इच्छा कांग्रेस के मालिकों को नहीं है, जिस राज्य सरकार पर यह भरोसा नहीं है कि राहुल गांधी की यात्रा सुरक्षित  रहेगी, उस राज्य सरकार की स्तुति करते कांग्रेस को संकोच नहीं है।”


chhatisgarh G20 की बैठक पर भिड़े कांग्रेस बीजेपी कांग्रेस ने भूपेश सरकार की उपलब्धि बताया तो बीजेपी ने किया सवाल बीजेपी ने बैठक को पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ प्रेम का प्रतीक बताया