रायपुर में टीएस बोले- राज्यपाल को पद से अलग हो जाना चाहिए, लखमा बोले- जिस पद पर राज्यपाल विराजमान,कांग्रेस पार्टी ने बनाया है

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रायपुर में टीएस बोले- राज्यपाल को पद से अलग हो जाना चाहिए, लखमा बोले- जिस पद पर राज्यपाल विराजमान,कांग्रेस पार्टी ने बनाया है

शिवम दुबे



रायपुर. छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक को लेकर आज कांग्रेस ने महारैली की है. इस महारैली में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं. वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी महारैली में हिस्सा लिया है. वहीं दिग्गज नेताओं ने इस महारैली को संबोधित किया है. महारैली के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को आरक्षण विधेयक में हस्ताक्षर करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.




राज्यपाल को लेकर सभा में टिप्पणी,मंत्री लखमा शाब्दिक मर्यादा भूले



कांग्रेस की इस जन अधिकार महारैली में मंत्री टीएस सिंहदेव ने आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं होने पर हुए कहा 



“अगर वे निर्णय नहीं ले पा रही हैं तो उन्हें अपनी इस जिम्मेदारी से अपने इस पद से अलग हो जाना चाहिए. इस विधेयक के पास नहीं होने से छत्तीसगढ़ की जनता को नुकसान हो रहा है. तमाम भर्तियां रुकी हुई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ यह विधेयक जब तक हस्ताक्षर नहीं हो जाता, तब तक जनता इसी तरीके से अपना बल दिखाएगी और शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेगी”



जन अधिकार रैली में मंत्री  मंत्री लखमा ने राज्यपाल पद पर तो टिप्पणी की ही साथ ही विपक्षी नेताओं पर निजी टिप्पणी भी की। मंत्री कवासी एक बार फिर शब्दों की मर्यादा भूल गए उन्होने कहा



“राज्यपाल पद बनाने वाली हमारी पार्टी है महात्मा गांधी हैं नेहरू जी हैं. जिन्होंने यह पद बनाया है,सबसे ज्यादा तकलीफ तो बनिया बृजमोहन अग्रवाल को हो रही है. उससे ज्यादा तकलीफ वह मोटा रमन सिंह को हो रही है और सबसे ज्यादा तकलीफ दिल्ली में बैठने वाले दाढ़ी वाले को हो रही है”



सीएम बघेल ने कहा − संविधान का पालन नहीं इसलिए रैली का आयोजन

रायपुर में हो रही इस महारैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजाकिया अंदाज में संबोधन की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने बोला कि कका अब बबा बन गे हे. उल्लेखनीय है कि, आज ही सीएम बघेल दादा बने हैं। उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेवर बदलते हुए कहा



“संविधान का पालन नहीं हो रहा है इसलिए आज इस रैली का आयोजन किया गया है. बीजेपी ने राजभवन को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है.दो चार को छोड़कर बाकी सब लोग ने इसका समर्थन किया है. बीजेपी आरक्षण विरोधी है और राजभवन अपने अधिकार से बाहर जाकर काम कर रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को नौकरियां देना चाह रही है. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से भी आरक्षण का मुद्दा कांग्रेस जनता के बीच लेकर जाएगी. हमारी सरकार ना डरेगी न रुकेगी आरक्षण का मुद्दा भी हमारी सरकार जीत कर रहेगी”


आरक्षण विधेयक मसले पर कांग्रेस की रैली Reservations bill issue राज्यपाल पद कांग्रेस ने बनाया मंत्री कवासी का बयान मंत्री सिंहदेव ने कहा राज्यपाल को पद से हट जाना चाहिए कांग्रेस की रैली governor should be separated from the post Ts singhdev said Cg congress rally in Chhatisgarh