रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन की तैयारी जोरों पर, एयरकंडीशनर होंगे डोम, प्रदेश के अलावा नागपुर-दिल्ली से भी मंगवाई गईं कारें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन की तैयारी जोरों पर, एयरकंडीशनर होंगे डोम, प्रदेश के अलावा नागपुर-दिल्ली से भी मंगवाई गईं कारें

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पहली बार होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। 24 से 26 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय इस अधिवेशन के लिए 12 से ज्यादा डोम बनाए गए हैं। इन सभी में एयरकंडीशनर लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार डोम में सारे वीआईपी रहेंगे। यह थीम बेस्ड है। मंच के आसपास ही 170 से ज्यादा एसी रहेंगे। इस अधिवेशन में शामिल होने देशभर से करीब 15 हजार लोगों के आने की संभावना है। उनके लिए 1500 से ज्यादा गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है। 



नागपुर से 300 इनोवा, दिल्ली से 100 लग्जरी कारें मंगाई गई 



प्रदेश की लगभग सभी गाड़ियां बुक हो चुकी हैं। इसके अलावा नागपुर से 300 इनोवा, दिल्ली से 100 लग्जरी कारें, इंदौर-नागपुर से लग्जरी बसें मंगवाई गई है। तीन दिन के अधिवेशन के लिए दर्जनभर वॉल्वो समेत सब मिलाकर 800 बड़ी-छोटी बसें पहुंच रही हैं। 700 छोटी गाड़ियों की बुकिंग की गई है। इसमें ढाई सौ वीआईपी के लिए लग्जरी कारें भी लगेंगी। उनकी सुरक्षा और पायलट-फॉलो के रूप में 600 सरकारी गाड़ियां रहेंगी। 



ये भी पढ़ें...






कई राज्यों की पारंपरिक भोजन बनेगा



बताया गया कि अधिवेशन में देशभर से कांग्रेस नेता आएंगे, इसलिए मेन्यू में कई राज्यों की पारंपरिक भोजन भी बनेगा। अधिवेशन स्थल पर रोज 20 हजार लोगों का हाई-टी, लंच और डिनर की व्यवस्था की जाएगी। सूत्रों के अनुसार भोजन डोम, बैठक डोम, मीडिया गैलरी सहित सभी डोम एयरकंडीशनर लगे होंगे। अधिवेशन में शामिल होने वाले लगभग 20 हजार लोगों के लिए रोज यहीं भोजन बनेगा। राजधानी के 150 बड़े-मंझौले होटल पूरी तरह बुक कर लिए गए हैं। इसके अलावा 150 छोटे-बड़े रेस्ट हाउस, धर्मशाला, क्लब हाउस और मैरिज पैलेस को भी रिजर्व कर लिया गया है। सरकारी रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस भी बुक हैं। 



आज आएंगे खड़गे, राहुल गांधी कल पहुंचेंगे रायपुर 



अधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 23 फरवरी, गुरुवार को रायपुर आएंगे। वहीं, राहुल गांधी 24 फरवरी, शुक्रवार को पहुंचेंगे। बताया गया कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन, प्रियंका गांधी, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, अशोक गहलोत सहित तमाम वीवीआईपी और कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं का स्वागत सिल्क से बने राजकीय गमछे से किया जाएगा। दूसरे नेताओं का स्वागत कॉटन के गमछे से किया जाएगा।


सीजी न्यूज कांग्रेस की राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर-दिल्ली से मंगवाई कारें एयरकंडीशनर होंगे डोम रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन cars called from Nagpur-Delhi dome will have air conditioners Congress session in Raipur CG News National Convention of Congress