कांग्रेस प्रदेश संगठन प्रभारी कुमारी शैलजा कल से तीन दिन छत्तीसगढ़ में, कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियों जुटी कांग्रेस

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
कांग्रेस प्रदेश संगठन प्रभारी कुमारी शैलजा कल से तीन दिन छत्तीसगढ़ में, कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियों जुटी कांग्रेस

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा कल यानी 3 फरवरी को प्रदेश का दौरे पर रहेंगी। कुमारी सैलजा का दौरा 6 फरवरी तक रहेगा। जिसके लिए वह शुक्रवार (3 फरवरी)  को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगी और दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर रायपुर पहुंच जाएगी। कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर भी बैठक करेंगी। 



छत्तीसगढ़ पहुंचकर बैठक करेंगी कुमारी शैलजा



प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद 3 फरवरी को बड़ी बैठक में शामिल होंगी। कुमारी शैलजा दोपहर 2 बजे होने वाली एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी विभाग की बैठक में चर्चा करेंगी। साथ ही दिग्गज नेताओं से छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर भी मंथन करेंगी। इसके बाद कुमारी शैलजा 4 फरवरी को राजधानी रायपुर स्थित सर्किट हाउस में विधायकों की बैठक लेंगी।



छत्तीसगढ़ में होगा महाधिवेशन



छत्तीसगढ़ में पिछले महीनेभर से कांग्रेस के महाधिवेशन को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में फरवरी के आखिरी सप्ताह में यह महाधिवेशन 24 से लेकर 26 फरवरी तक किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में महाधिवेशन का का ऐलान पहले ही हो चुका था। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बार दिल्ली जाकर चर्चा भी की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया था जिसके अनुसार 24, 25 और 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ में महाधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। 



महाधिवेशन के दौरान इन विषयों पर होगी चर्चा



छत्तीसगढ़ में महाधिवेशन के दौरान पूरे देश भर से कांग्रेस नेता इकट्ठा होंगे। महाधिवेशन में पॉलीटिकल, इकोनॉमिक्स इंटरनेशनल अफेयर्स, फार्मर एग्रीकल्चर, सोशल जस्टिस, यूथ एजुकेशन और रोजगार पर चर्चा की जाएगी। वहीं महाधिवेशन के साथ साथ कांग्रेस वर्किंग कमिटी का इलेक्शन भी किया जाएगा।

 


CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Chhattisgarh Congress in-charge Kumari Selja National Convention of Chhattisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन