BJP प्रदेश प्रभारी के दौरे पर कांग्रेस का तंज- वे अपना काम करें, बस्तर की चिंता ना करें, माथुर बोले- सभी को अपनी बात रखने का हक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BJP प्रदेश प्रभारी के दौरे पर कांग्रेस का तंज- वे अपना काम करें, बस्तर की चिंता ना करें, माथुर बोले- सभी को अपनी बात रखने का हक

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच, सोमवार, 24 अप्रैल को बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचे। 6 दिवसीय दौरे में ओम माथुर का फोकस एरिया बस्तर होगा। इसके साथ ही माथुर रायपुर में इस दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। माथुर के दौरे को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कैबिनेट मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि बीजेपी को बस्तर में ध्यान केंद्रित करने से कोई फायदा नहीं मिलेगा।



छत्तीसगढ़ के लोग जानते हैं कांग्रेस उनका ध्यान रखती है



मंत्री डहरिया ने कहा कि आदिवासी समाज को पता है कि कांग्रेस पार्टी उनका का ध्यान रख रही है। छत्तीसगढ़ के लोग भी जानते हैं कि कांग्रेस जनता का ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं की उपलब्धियों का डंका पूरे देश में बज रहा है। बीजेपी प्रदेश प्रभारी माथुर के दौरे पर मंत्री ने कहा कि उनका स्वागत है, वे आएं और अपना काम करें।



ये भी पढ़ें...








सभी को अपनी बात रखने का अधिकार- माथुर



मंत्री के बयान पर बीजेपी नेता ओम माथुर ने पलटवार करते हुए कहा कि सभी दल को लोकतंत्र में बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि बीजेपी क्या करेगी ये आपके सामने है। कौशल्या महोत्सव को लेकर बीजेपी के दिए गए बयान पर मंत्री डहरिया ने पटवार करते कहा कि बीजेपी मंदिर बनाने का काम कर रहे हैं, क्या ये राजनीति नहीं? हम कौशल्या महोत्सव मनाएं, तो उनको तकलीफ हो रही है। यह भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र है। 



धान खरीदी पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा



इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 2800 रुपए में धान खरीदी को लेकर ओम माथुर ने कहा कि इंतजार करिए। पिछले बार भी कह रहे थे। इस बार भी कह रहे हैं, इंतजार करिए। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी माथुर अगले सात दिनों तक दुर्ग और बस्तर संभाग में संगठन की कई बैठक लेंगे। माथुर 30 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को चार्ज करेंगे।


Congress statement in Chhattisgarh Om Mathur replied Minister Shiv Dahria said Congress taunts BJP state in-charge Mathur छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का बयान ओम माथुर ने दिया जवाब छग न्यूज मंत्री शिव डहरिया बोले बीजेपी प्रदेश प्रभारी माथुर के दौर पर कांग्रेस का तंज Chhattisgarh News