महासमुंद में बिजली विभाग से ठेकेदार ने की धोखाधड़ी, उपभोक्ता परेशान, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
महासमुंद में बिजली विभाग से ठेकेदार ने की धोखाधड़ी, उपभोक्ता परेशान, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई 

MAHASMUND.छत्तीसगढ़ के महासुमंद में एक ​बिजली ठेकेदार ने उपभोक्ताओं से तीन माह का बिल वसूल कर राशि को बिजली विभाग में जमा नहीं किया और फरार हो गया है। इधर, उपभोक्ताओं का बिल बढ़ता जा रहा है वहीं पुलिस शिकायत के बावजूद ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उपभोक्ताओं की परेशानी को  कोई समझ नहीं रहा है और ​बिजली विभाग के बिलों में उपभोक्ताओं की राशि लगातार बढ़ती जा रही है।



टिया कामन सर्विस सेंटर ने लिया था ठेका



जानकारी के अुनसार,महासमुंद जिले के तीन विद्युत वितरण केन्द्र कोमाखान, झलप एवं पटेवा में मार्च 2021 से बिजली बिल वसूली का कार्य  टिया कामन सर्विस सेंटर को बिजली विभाग ( CSPDCL) द्वारा दिया गया था। टिया कामन सर्विस सेंटर के संचालक रामचंद्र कुर्रे ने अपने चार कर्मचारियों के द्वारा अक्टूबर 2022 में 1300 उपभोक्ताओं से लगभग 18 लाख रुपए का बिजली बिल वसूला और फर्जी सील लगाकर रसीद भी दे दी, लेकिन वह राशि बिजली विभाग के खाते में जमा नहीं कराई और फरार हो गया। 



तीन माह बाद भी एफआईआर नहीं की गई



CSPDCL,अधीक्षण अभियंता, महासमुंद शंकेश्वर कंवर के अनुसार जिसकी शिकायत अलग- अलग थानों एवं एसपी के पास बिजली अधिकारियों द्वारा की गई, लेकिन तीन माह बाद भी एफआईआर नहीं की गई है।  ठेकेदार की इस धोखाधड़ी के कारण बिजली बिल की राशि  विभाग के खाते में जमा नहीं हो पाई। अब उन 1300 बिजली उपभोक्ताओं के पास बिल जमा करने के बावजूद बढ़ा हुआ,  बिल लगातार आ रहा है। जिससे उपभोक्ता परेशान हैं।


Electricity consumer upset Mahasamund बिजली बिल बढ़े Police not taking action पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही बिजली ठेकेदार वसूली कर फरार महासमुंद में बिजली उपभोक्ता परेशान electricity bills increasing police released fraudster electricity contractor absconding after recovery