छग ओलंपिक महासंघ का विवादः CM गुट के देवेंद्र महासचिव बने, गुरुचरण को लेकर दावा इस्तीफ़ा दिया; यह भी लिखा-अविश्वास प्रस्ताव पारित

author-image
एडिट
New Update
छग ओलंपिक महासंघ का विवादः CM गुट के देवेंद्र महासचिव बने, गुरुचरण को लेकर दावा इस्तीफ़ा दिया; यह भी लिखा-अविश्वास प्रस्ताव पारित

Raipur. छत्तीसगढ़ ओलंपिक महासंघ में चल रहा खींचतान आज सार्वजनिक हो गया है। जबकि गुरुचरण होरा को महासचिव पद से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित करते हुए सीएम भूपेश बघेल के करीबी देवेंद्र यादव को नया महासचिव चुन लिया गया। उक्त आशय की जानकारी छत्तीसगढ़ ओलंपिक महासंघ की ओर से विज्ञप्ति जिसे महासंघ के उपाध्यक्ष वशीर अहमद खान ने जारी किया है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक महासंघ के महासचिव पद पद को लेकर बीते पांच महीने से लगातार चर्चाएं एवं विवाद की स्थिति थी, बीते समय तक छत्तीसगढ़ ओलंपिक महासंघ के महासचिव रहे गुरुचरण होरा ने करीब 5 महीने पहले से इस्तीफा दिए जाने की जानकारी सार्वजनिक की गई थी। यह इस्तीफा तब सामने आया था जबकि एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। लेकिन इस इस्तीफे की खबर के बाद आज जारी विज्ञप्ति में नए मसले सामने आ गए हैं। विज्ञप्ति में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक महासंघ में रहे महासचिव ने इस्तीफा देदिया था और इस्तीफे के बाद के बावजूद 25 अप्रैल को बैठक बुलाई गई थी। बैठक को खारिज करते हुए बैठक 24 अप्रैल को आयोजित कर ली गई। और उसमें भिलाई से विधायक और सीएम बघेल के बेहद करीबी देवेंद्र यादव को महासचिव सर्वसम्मति से चयनित किया है। इसी विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि गुरुचरण होरा के खिलाफ प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ है।




बैठक में देवेंद्र यादव ने क्या कहा?



कार्यकारिणी की बैठक में विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री के सहमति से दिनांक 24 अप्रैल 2023 को कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है। जो कि संवैधानिक है। गुरुचरण सिंह होरा द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2023 को जो बैठक बुलाई गई है वह असंवैधानिक है। क्योंकि गुरुचरण सिंह होरा पूर्व में ही महासचिव के पद से त्यागपत्र दे दिये थे तथा गुरुचरण सिंह होरा ने मुख्यमंत्री के बिना अनुमति से बैठक की सूचना जारी की है। देवेन्द्र यादव के समर्थन में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भी कहा कि हम मुख्यमंत्री के सहमति से ही इस बैठक में शामिल हुए है। गजराज पगारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश का हम पालन करेंगे तथा हम खेलों को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेंगे।




 


Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज Chhatisgarh news Chhattisgarh Olympic Federation General Secretary Devendra Yadav Gurucharan Hora छत्तीसगढ़ ओलंपिक महासंघ महासचिव देवेंद्र यादव गुरुचरण होरा