नितिन मिश्रा, Raipur. राजधानी में शुक्रवार की सुबह महिलाओं और पुरुषों ने पार्षद के साथ मारपीट की। पार्षद पर बकरा चोरी के आरोप में लोगों ने यह कदम उठाया है। मारपीट होने के बाद थाने में पार्षद समर्थकों ने जमावड़ा लगा लिया। पार्षद चन्द्रपाल धनगर ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक़ रायपुर के वार्ड क्रमांक 63 से पार्षद चन्द्रपाल धनगर का बकरा बेचने-खरीदने का व्यवसाय है। जो कि टीकरापारा में स्थित गोदाम से संचालित होता हैं। आज सुबह कुछ महिला और पुरुष पार्षद के गोदाम पहुंचे और वहां अपना बकरा होने की बात कही उस समय पार्षद का भतीजा अंशु गोदाम में मौजूद था। पार्षद के गोदाम में लोगों ने उनका बकरा चुराने का आरोप पार्षद पर लगाया। पार्षद के गोदाम पहुंचने पर दोनों पक्षों में जमकर बहस और गाली-गलौज होने लगी, फिर महिला और पुरुषों ने बकरा चोरी के आरोप में पार्षद को पीट दिया।
पार्षद समर्थकों ने थाने में लगाया जमावड़ा
पूरी घटना होने के बाद पार्षद समर्थकों को मसले की जानकारी मिली। जिसके बाद समर्थकों ने थाने में खूब हंगामा किया है। पार्षद के समर्थक FIR दर्ज होने तक थाने में डटे रहे।
FIR हुई दर्ज
टीकरापारा थाना के थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि आज सुबह कुछ लोग पार्षद के गोदाम पहुंच केआर गाली गलौज कर रहे थे। जब पार्षद अपने गोदाम पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने पार्षद के साथ मारपीट की है। पार्षद पर बकरा चोरी के शक में घटना को अंजाम दिया गया है। पार्षद का बकरा बेचने-ख़रीदने का पुराना व्यापार है। फिलहाल मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।