पेंड्रा में पति ने अपनी पत्नी से बात करने वाले युवक को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पेंड्रा में पति ने अपनी पत्नी से बात करने वाले युवक को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

PENDRA. एक व्यक्ति को किसी गैर मर्द से अपनी पत्नी का बात करना पसंद नहीं था। इसलिए उसने अपनी पत्नी से बात करने वाले युवक की हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। मामला 20 फरवरी 2021 को गौरेला थाना के कोरजा गांव का है। इस मामले में आरोपी को एडीजे गौरेला कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।  



यह था मामला



20 फरवरी 2021 को गांव में ईंटा भट्ठा में काम करने वाला अजय कौल घटना के दिन महिला से बात कर रहा था। इसी दौरान उसका पति रेचकु उर्फ रमेश कोल आ गया। वह शराब के नशे में था। रेचकु ने अपनी पत्नी और अजय को बात करते हुए देख लिया। उसने पहले अपनी पत्नी को भी डांटा और फिर आरोपी की गर्दन तोड़कर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को दर्री तालाब में फेंक दिया। पुलिस को अजय कौल की लाश गांव के तालाब में मिली, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन तोड़कर हत्या की जाने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिस पर फैसला सुनाते हुए एडीजे गौरेला किरण थवाईत ने आरोपी रेचकु उर्फ रमेश कोल को आजीवन कारावस की सजा सुनाई है।



ये भी पढ़ें...






दो अलग-अलग मामलों में भी हत्या के आरोपियों को सजा सुनाई



एक अन्य घटनाक्रम में गौरेला में पैसों और जमीन के लालच में अपनी नानी की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को एडीजे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दरअसल यहां 10 सितंबर 2020 को बुजुर्ग महिला ललियाबाई काशीपुरी रहस्यमय तरीके से गायब हुई थी। जिसकी लाश 10 दिन बाद कंकाल के रूप में रतनजोत प्लांट में रतनजोत के पौधों से ढंकी हुई मिली थी। ललियाबाई के घर में आरोपी राजकुमार उर्फ अमृतलाल काशीपुरी रहता था। शराब के लिए पैसों की मांग करने के अलावा ललियाबाई की जमीन को बेचने के लिए भी वह दबाव बनाता था। इसी कारण उसने महिला की हत्या कर दी थी। घटना के दिन से  आरोपी घर से गायब था। लाश मिलने के बाद गौरेला पुलिस ने आरोपी अमृतलाल को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले मे फैसला सुनाते हुए एडीजे गौरेला किरण थवाईत ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।


CG News सीजी न्यूज Pendra murder case Court sentences killer Life imprisonment पेंड्रा में हत्या हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई सजा अजीवन कारावास