BIJAPUR. धुर नक्सल प्रभावित इलाके में सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों की लगाई आईईडी में ब्लास्ट हो गया। जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में 14 फरवरी को प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेगड़ापल्ली और मुकुर गांव के मध्य प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 153वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद असलम घायल हो गए। इस दौरान एएसआई को पैर में गंभीर चोट आई है। घायल को बासागुड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
घायल हेलीकॉप्टर से रायपुर हुए रवाना
जानकारी के अनुसार तरेम थाना इलाके में सीआरपीएफ का दल तर्रेम थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना हुआ था। दल जब सीआरपीएफ के 153वीं वाहिनी के शिविर पेगड़ापल्ली और मुकुर गांव के मध्य था, तभी असलम का पैर प्रेशर बम के चल गया और विस्फोट हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि असलम को बासागुड़ा के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है।
दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा में पिछले दिनों आठ इनामी सहित कुल 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। दरअसल, लोन वर्राटू अभियान के तहत तक 145 इनामी माओवादी सहित कुल 578 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। इस अभियान का उद्देश्य है कि वह व्यक्ति जो नक्सली संगठन में सक्रिय हैं, उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का मौका दिया जाता है। कमलोचन कश्यप डीआईजी पुलिस दंतेवाड़ा रेंज तथा पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किया जा रहा है।