DANTEWADA: 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने दानकारी नदी (dankari river) में छलांगा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले छात्र ने अपने व्हाट्सएप में लिखा मैं आत्महत्या कर रहा हूं। दो दिन के बाद स्टूडेंट की लाश मिली। परिवार ने बताया कि छात्र घर से स्कूल के लिए निकला था। लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंचा छात्र के मित्रों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिन से एकदम गुमसुम रहता था। दंतेवाड़ा सिटी के क्षेत्र कोतवाली (city kotwali) का ये मामला है।
मौसी के पास रहता था छात्र
मृतक स्टूडेंट का नाम रिंकू मरकाम, उम्र 16 वर्ष है। रिंकू मरकाम दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित गांव बर्मा का निवासी था। वर्तमान में वह दंतेवाड़ा में अपनी मौसी के घर रह रहा था। और हाई स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ रहा था। परिवार के लोगों ने बताया कि वह दो दिन पहले ही रोज की तरह स्कूल जाने के लिए निकाला था। वह स्कूल पहुंचा ही नहीं कहां गया इसकी जानकारी भी नहीं मिली। फिर दंतेवाड़ा के डानकुनी नदी में उसने आत्महत्या कर ली। यह खबर मिली फिर दो दिन में उसकी लाश मिली।
वॉट्सएप पर किया मैसेज
आत्महत्या करने से पहले रिंकू ने अपने व्हाट्सएप पर लिखा था की मैं सुसाइड कर रहा हूं उसके गांव के एक मित्र ने उसे रिप्लाई भी किया तू घर गया की नहीं। पुलिस मृतक के छात्र दोस्तों से पूछताछ कर रही है। स्कूल में साथ पढ़ने वाले दोस्तों ने बताया कि रिंकू कुछ दिनों से गुमसुम रहता था वह ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करता था। पुलिस सारे तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।