कवर्धा में इंदौरी गांव के बाहर खेत में मिली लापता युवती की लाश, शरीर पर नहीं था एक भी कपड़ा; एक हाथ शरीर से कटा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कवर्धा में इंदौरी गांव के बाहर खेत में मिली लापता युवती की लाश, शरीर पर नहीं था एक भी कपड़ा; एक हाथ शरीर से कटा

KAWARDHA.कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम इंदौरी में 19 साल की युवती का शव नग्न अवस्था में गांव के बाहर खेत में देखा गया। इसके बाद गांव में हलचल मच गई, मामले की सूचना पिपरिया थाना में दी गई। पुलिस शव का पंचनामा कर जांच में जुटी हुई है। वहीं रायपुर से फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।



5 दिसंबर से लापता थी युवती



आज सुबह गांव के बाहर खेत में शव देखा गया। आसपास कपड़ों के आधार पर शव की पहचान गांव की ही रानू साहू के रूप में की गई। युवती 5 दिसम्बर से घर से लापता थी। इसकी रिपोर्ट परिजन ने दर्ज कराई थी। शव के हाथ, सिर में चोट के निशान हैं। एक हाथ शरीर से पूरी अलग हो चुका था। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा होने का दावा कर रही है।



ये खबर भी पढ़िए..



बीजापुर में पुल निर्माण का नक्सलियों ने किया विरोध, पर्चा जारी कर लिखा-काम बंद करो वरना मौत की सजा देंगे



परिजन ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप



युवती रानू के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। वहीं सिर के बालों को नोंचा गया था। परिजन का आरोप है कि थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने समय पर जांच शुरू नहीं की। वहीं युवती की हत्या का आरोप परिजन लगा रहे हैं। इसके साथ ही हत्या को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। 


CG News Dead body found in Kawardha dead body found in the field Girl naked body found in Kawardha a hand was cut from the body कवर्धा में मिली युवती की लाश खेत में मिली युवती की लाश कवर्धा में युवती की नग्न लाश मिली शरीर से कटा था एक हाथ