मुंगेली में शिक्षिका समेत 3 युवतियों पर जानलेवा हमला, 1 की मौत, दो गंभीर घायल, हिरासत में 7 संदेही, 22 मई को मृतका के भाई की शादी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मुंगेली में शिक्षिका समेत 3 युवतियों पर जानलेवा हमला, 1 की मौत, दो गंभीर घायल, हिरासत में 7 संदेही, 22 मई को मृतका के भाई की शादी

MUNGELI. छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। मुंगेली के इलचपुर गांव में एक शिक्षिका की हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार एक शिक्षिका समेत तीन युवतियों पर जानलेवा हमला किया गया है। देर रात हुए इस हमले में शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं दो युवतियों को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार चिल्फी थाना क्षेत्र के इलचपुर गांव में आज 3 बहनों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है। हमले में एक युवती लेखा टोंडे (34 वर्ष) की मौत हो गई है। वहीं उसकी 2 बहनें गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 संदेहियों को हिरासत में लिया है।



3 बहनों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला



पुलिस के अनुसार लेखा टोंडे पेंड्रा में वर्ग- 1 शिक्षाकर्मी थी। उसका इलचपुर गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक रायपुर एनआईटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में लेक्चरर है। अभी स्कूल में गर्मी छुट्टी चल रही है, जिसके कारण लेखा टोंडे अपने गांव इलचपुर आई हुई थी। सोमवार रात (8 मई) वो अपनी छोटी बहन नंदनी टोंडे (28 साल) और ममेरी बहन रीना बाघे के साथ अपने कमरे में सो रही थी। मंगलवार ( 9 मई) तड़के लेखा टोंडे के प्रेमी ने साजिश के तहत उसे घर से बाहर बुलाया। घर से 50 मीटर दूर प्रेमी अपने कुछ साथियों के साथ आया हुआ था। जब वो वहां गई, तो उसकी युवक के साथ बहस हुई, जिस पर युवक ने अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया। इस बीच दोनों बहनों की नींद भी खुली। शोर सुनकर दोनों बहनें भी बाहर निकलीं, तो आरोपी और उसके साथियों ने उन पर भी हमला कर दिया।



ये खबर भी पढ़िए....



12 साल से रस्सी में बंधा है मासूम बालक, माता-पिता ने बताई वजह, जानकर रह जाएंगे हैरान



मृतका के भाई की 22 मई को होनी है शादी



कहा जा रहा है कि आरोपियों में महिलाएं भी शामिल है। इस मामले में प्रेम प्रसंग के चलते हत्याकांड की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। जानकारी मिलने के बाद एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पहुंची है। एक ही परिवार के संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतका लेखा के भाई की शादी 22 मई को होनी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। ममेरी बहन रीना बाघे भी शादी में शामिल होने के लिए आई हुई है। रिश्तेदारों से घर भरा होने के कारण तीनों बहनें गांव के किसी और रिश्तेदार के घर में सोने के लिए गई थीं।

 


मुंगेली में 3 युवतियों पर जानलेवा हमला मुंगेली में महिला टीचर की हत्या murderous attack on 3 girls in Mungeli murder of female teacher in Mungeli छत्तीसगढ़ में हत्या Murder in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment