रायपुर में यूरिया डालकर नकली डीजल फ्लूड बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, डीलर गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में यूरिया डालकर नकली डीजल फ्लूड बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, डीलर गिरफ्तार

RAIPUR. रायपुर की खमतराई पुलिस ने सिलतरा में एक ऐसी फैक्टरी पकड़ी है, जहां यूरिया डालकर नकली डीजल फ्लूड बनाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक डीलर को गिरफ्तार कर लिया है जो इस अवैध फैक्टरी को संचालित कर रहा था।



नकली डीजल फ्लूड से खराब हो जाता है इंजन



4 व्हीलर समेत अन्य गाड़ियों के इंजन को ठंडा रखने के लिए डीजल फ्लूड का इस्तेमाल किया जाता है। ये एक तरह का डिस्टिल वॉटर है, लेकिन जो फैक्ट्री पकड़ी गई है वहां यूरिया और दूसरी रासायनिक चीजों का मिश्रण करके नकली डीजल फ्लूड बनाया जाता था। गाड़ी में इसका उपयोग करने से इंजन प्रभावित हो जाता है। इससे बीएस-4 और बीएस-6 वाहनों के इंजन खराब हो जाते हैं।



वाहन मालिक अशरफ अंसारी ने की थी शिकायत



दरअसल, पुलिस के पास वाहन मालिक अशरफ अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें अशरफ ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी में डालने के लिए मनोज मेहता नाम के एक व्यक्ति से 13 लीटर डीजल फ्लूड खरीदा था। कुछ दिन बाद उसकी गाड़ी का पिकअप कम होने के साथ ही इंजन में खराबी आने लगी। मैकेनिक के पास जांच कराने पर पता चला कि उसमें नकली डीजल फ्लूड डाला गया है।



डेढ़ हजार लीटर से ज्यादा नकली डीजल फ्लूड जब्त



इस पर पुल‍िस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि सिलतरा में बाकायदा फैक्टरी बनाकर वहां नकली डीजल फ्लूड बनाया जा रहा है। ऐसे में छापामार कार्रवाई की गई और एक खंडहरनुमा मकान से डेढ़ हजार लीटर से ज्यादा नकली डीजल फ्लूड को जब्त किया गया. साथ ही मामले में गुढ़ियारी के रहने वाले डीलर मनोज मेहता को गिरफ्तार किया गया। वो लंबे समय से अवैध कारोबार कर रहा था।



ये खबर भी पढ़िए..



सौम्या की ज़मानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 15 दिन के लिए टली, रायपुर कोर्ट में 4 मार्च को अहम सुनवाई



जांच के लिए लैब भेजा नकली डीजल फ्लूड



इस मामले में खमतराई टीआई सोनल ग्वाल ने बताया कि गोदाम में छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली डीजल फ्लूड जब्त किया गया है। अब उसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। ये भी पता किया जा रहा है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को कितना माल बेचा है। इसे लेकर उससे पूछताछ भी की जा रही है।


CG News Illegal factory in Raipur fake diesel fluid dealer arrested रायपुर में अवैध फैक्टरी नकली डीजल फ्लूड डीलर गिरफ्तार