अंबिकापुर में 300 से ज्यादा ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट को घेरा, जमीनें दीं इसलिए प्लांट में रोजगार की मांग; प्लांट कब लगेगा पता नहीं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अंबिकापुर में 300 से ज्यादा ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट को घेरा, जमीनें दीं इसलिए प्लांट में रोजगार की मांग; प्लांट कब लगेगा पता नहीं

AMBIKAPUR. सरगुजा के चिरगा में लगने वाले मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम रिफाइनरी प्लांट को लेकर समर्थन और विरोध का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में स्थापित होने वाले प्लांट के लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन प्लांट को दे दी है। ऐसे में प्लांट नहीं लग पाने के कारण न तो उन्हें जमीन का लाभ मिल पा रहा है और ना ही उन्हें रोजगार उपलब्ध हो पा रहा है।



ग्रामीणों ने की रोजगार की मांग



सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए जल्द ही उनकी जमीन के बदले नौकरी दिलाने की मांग की। दरअसल चिरगा गांव में लगने वाले प्लांट को लेकर कुछ ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं, तो कई इसके समर्थन में हैं यही कारण है कि प्रस्तावित प्लांट यहां स्थापित नहीं हो पा रहा। ऐसे में जो ग्रामीण अपनी जमीन प्लांट को देना चाहते हैं। वे भी इसका लाभ नहीं ले पा रहे न तो उन्हें उनकी जमीन का लाभ मिल रहा है और ना ही उन्हें रोजगार उपलब्ध हो पा रहा है।



चिरगा प्लांट को लेकर हो रहा विवाद



ऐसे में ग्रामीणों ने जल्द से जल्द उन्हें रोजगार दिलाने की मांग की है। इधर प्रशासन की टीम ने इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है। हम आपको बता दें कि चिरगा प्लांट को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। कुछ गांव के लोग तो इसका विरोध कर रहे हैं। मगर इसके समर्थन में भी लोगों की तादाद काफी ज्यादा है।



ये खबर भी पढ़िए..



बिलासपुर में खून से सनी मिली न्यूमैरिड महिला की लाश, महज 6 महीने पहले हुई थी शादी



प्लांट को लेकर गांवों में कई बार बनी अप्रिय स्थिति



ऐसे में समर्थन और विरोध के बीच यहां कई बार गांव में अप्रिय स्थिति बनने की स्थिति आ चुकी है। ऐसे में अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं किया गया तो आगे विवाद बढ़ भी सकता है ऐसे में जरूरत है कि प्रशासन इसका समाधान निकाले ताकि ग्रामीणों को संतुष्ट किया जा सके और गांव में शांति का माहौल पैदा हो सके, अगर इस बारे में कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो स्थिति इसी तरह गड़बड़ाती रहेगी।


aluminum refinery plant in ambikapur Villagers demanding employment in the plant Villagers surrounded collectorate Villagers gave land to the plant अंबिकापुर में एल्युमिनियम रिफाइनरी प्लांट प्लांट में रोजगार की मांग कर रहे ग्रामीण ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट को घेरा ग्रामीणों ने प्लांट को दी जमीन