छत्तीसगढ़ के भोरमदेव पर्यटन स्थल को ''प्रसाद योजना'' में शामिल करने की मांग, सांसद संतोष पाण्डेय ने उठाया सवाल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के भोरमदेव पर्यटन स्थल को ''प्रसाद योजना'' में शामिल करने की मांग, सांसद संतोष पाण्डेय ने उठाया सवाल

RAIPUR. सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में आज छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय अंतर्गत 'प्रसाद योजना' में शामिल करने की मांग लोकसभा में की। सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव मेरे संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कवर्धा से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सभी का आंखों का तारा है, इसे निहारने के लिए पूरे देश, विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। यहां भगवान भोरमदेव(शिव) विराजमान हैं, जो आस्था का बड़ा केंद्र है। 



कला तीर्थ के नाम से विख्यात



भारतीय कला का एक अज्ञात रत्न छत्तीसगढ़ का खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव छत्तीसगढ़ के कला तीर्थ के नाम से विख्यात है। यह मैंकल पर्वत श्रृंखला के गोद में बसे 10वी सदी मे निर्मित भारतीय संस्कृति एवं कला की सम्मोहक छवि के साथ ही साथ धर्म, आध्यात्म, लौकिक जीवन के विविध पक्षों के साथ साथ वन्यजीव अभयारण्य, साल और बीजा के पेड़ो की निर्मल छाया को संजोए हुए है। 



मंदिर को विकसित करने की मांग की



उन्होंने कहा कि गोंड जाति के उपास्य देव भोरमदेव, महादेव शिव का नाम हैं, स्थापत्य कला शैली, मालवा की परमार कला शैली की प्रति छाया हैं। यहीं खूबियों के कारण तथा इनकी स्थापत्यकला, पुरातात्विक संपदा तथा धार्मिक आस्था के लिए जाना जाता है। भोरमदेव मंदिर तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओ और देशी विदेशी पर्यटकों को वर्ष भर आकर्षित करती हैं। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर व प्रज्ञागिरी पर्वत का विकास प्रसाद योजना अंतर्गत किया जा रहा है। कार्य प्रगति पर है। उन्होंने भोरमदेव को भी भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की “प्रसाद योजना” में शामिल कर विकसित करने की मांग की।


Bhoramdev Tourist Place Central Government's Prasad Scheme Khajuraho of Chhattisgarh Rajnandgaon MP Santosh Pandey भोरमदेव पर्यटन स्थल केंद्र सरकार की प्रसाद योजना छत्तीसगढ़ का खजुराहो राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय