RAIPUR. सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन के लिए बढ़ गई है। सौम्या चौरसिया कोयला घोटाला मामले में आरोपी हैं। इस मामले में गिरफ्तार सौम्या चौरसिया समेत 5 की संपत्ति को ईडी जब्त कर चुकी है। आज सौम्या चौरसिया की पेशी थी।
2 जनवरी को अगली पेशी, VC से होगी सुनवाई
कोयला घोटाला मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया की आज केंद्रीय जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर कोर्ट में पेशी हुई है। कयास हैं कि आने वाले समय में भी ये सिलसिला (VC के जरिए पेशी) जारी रहेगा। कोर्ट में ED ने न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की थी, कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए रिमांड बढ़ा दी है। सौम्या चौरसिया की अगली पेशी 2 जनवरी को होगी।
ये खबर भी पढ़िए..
कोयला घोटाले में आरोपी हैं सौम्या चौरसिया
छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। अदालत को दी जानकारी में प्रवर्तन निदेशालय ने यह बताया है कि CMO में पदस्थ सौम्या, प्रदेश में हुए कोयला मामले में वह अहम किरदार थीं, जिसके प्रभाव से कोयला मामले में अवैध वसूली सुनिश्चित हो पाई। ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 156 करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। ईडी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग तो की ही गई लेकिन साथ ही कोयला मामले में हो रही अवैध वसूली से आ रही रकम का निवेश संपत्तियों में किया गया जिनकी संपत्ति जब्त की गई है। इनमें सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकान्त तिवारी, सुनील अग्रवाल और निलंबित IAS समीर बिश्नोई के साथ-साथ सौम्या चौरसिया का भी नाम शामिल है।