छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया जेल में रहेंगी, 2 जनवरी तक न्यायिक हिरासत बढ़ी; VC के जरिए हुई सुनवाई

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया जेल में रहेंगी, 2 जनवरी तक न्यायिक हिरासत बढ़ी; VC के जरिए हुई सुनवाई

RAIPUR. सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन के लिए बढ़ गई है। सौम्या चौरसिया कोयला घोटाला मामले में आरोपी हैं। इस मामले में गिरफ्तार सौम्या चौरसिया समेत 5 की संपत्ति को ईडी जब्त कर चुकी है। आज सौम्या चौरसिया की पेशी थी।



2 जनवरी को अगली पेशी, VC से होगी सुनवाई



कोयला घोटाला मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया की आज केंद्रीय जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर कोर्ट में पेशी हुई है। कयास हैं कि आने वाले समय में भी ये सिलसिला (VC के जरिए पेशी) जारी रहेगा। कोर्ट में ED ने न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की थी, कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए रिमांड बढ़ा दी है। सौम्या चौरसिया की अगली पेशी 2 जनवरी को होगी।



ये खबर भी पढ़िए..



PCC चीफ मरकाम की दो टूक - जिन्हें चुनाव लड़ना है वे पद छोड़ें, जिन्हें काम नहीं करना है वो भी हटें,काम करने वालों की कमी नहीं



कोयला घोटाले में आरोपी हैं सौम्या चौरसिया



छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। अदालत को दी जानकारी में प्रवर्तन निदेशालय ने यह बताया है कि CMO में पदस्थ सौम्या, प्रदेश में हुए कोयला मामले में वह अहम किरदार थीं, जिसके प्रभाव से कोयला मामले में अवैध वसूली सुनिश्चित हो पाई। ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 156 करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। ईडी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग तो की ही गई लेकिन साथ ही कोयला मामले में हो रही अवैध वसूली से आ रही रकम का निवेश संपत्तियों में किया गया जिनकी संपत्ति जब्त की गई है। इनमें सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकान्त तिवारी, सुनील अग्रवाल और निलंबित IAS समीर बिश्नोई के साथ-साथ सौम्या चौरसिया का भी नाम शामिल है। 


छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला Coal scam case in Chhattisgarh Soumya Chaurasia judicial custody extended for 14 days Soumya Chaurasia in jail Soumya appearance through video conferencing सौम्या चौरसिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी जेल में रहेंगी सौम्या चौरसिया