Balod. छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। भीषण सड़क हादसा धमतरी से मरकाटोला एन एच 30 में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गई है। जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई, बच्ची को रायपुर रेफर किया गया जहां पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बालोदगहन शादी में जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक सोरम भट गांव के निवासी हैं और एक ही परिवार के हैं। वहीं शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के बालोदगहन जा रहे थे, वहीं बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा और धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर मौके पर हैं और हर संभव मदद के साथ आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। घटना के बाद दो शव टुंकड़ों में बंट कर गाड़ी में ही फंसे रहे, जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। ढाई साल की बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही थी और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हुई हैं।
वहीं इस खबर पर मिल रही अन्य सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि यह परिवार शादी कार्यक्रम से लौट रहा था।