धमतरी में बीजेपी की अहम बैठक, तीनों विधानसभा के पदाधिकारी हुए शामिल; चुनाव को लेकर हुई चर्चा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
धमतरी में बीजेपी की अहम बैठक, तीनों विधानसभा के पदाधिकारी हुए शामिल; चुनाव को लेकर हुई चर्चा

DHAMTARI. भारतीय जनता पार्टी धमतरी की तीनों विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक शहर के राधाकृष्ण भवन में हुई। इसमें बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, जिला और विधानसभा स्तर के सभी नेता शामिल हुए।



राष्ट्रीय पदाधिकारी, सांसद- विधायक हुए शामिल



विधानसभावार बैठक में क्षेत्र के सांसद,विधायक,राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा और प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, संयोजक समेत शक्तिकेन्द्र के प्रभारी बैठक में शामिल हुए। 



आगामी विस चुनाव को लेकर बैठक अहम 



वहीं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक का उदेश्य आगामी चुनाव में विधानसभा वार मुद्दे और रणनीति को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना और उन्हें रिचार्ज करना था। बीजेपी प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की असल ताकत है। 



बीजेपी जमीनी कार्यकर्ताओं पर कर रही फोकस



बता दें कि पिछले चुनावों में बुरी हार के बाद बीजेपी ने प्रदेश में 15 साल राज करने के बाद सत्ता गंवा दी थी। इसलिए अगले चुनाव में फिर से सत्ता पाने अब जमीनी कार्यकर्ताओं को सबसे पहले फोकस में रखा गया है। प्रदेश में सभी 90 सीटों की बैठकें खत्म होने के बाद मंडल स्तरीय बैठकों का दौर शुरू होगा।


मिशन 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी धमतरी में विधानसभावार बैठक धमतरी में बीजेपी की बैठक BJP preparing for Mission 2023 assembly wise meeting in Dhamtari छत्तीसगढ़ न्यूज BJP meeting in Dhamtari Chhattisgarh News