धमतरी में सीएम भूपेश का एक्शन, बीईओ को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश, बीईओ ने शिक्षकों को कथा सुनने जाने को कहा था

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
धमतरी में सीएम भूपेश का एक्शन, बीईओ को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश, बीईओ ने शिक्षकों को कथा सुनने जाने को कहा था

DHAMTARI. धमतरी में बीईओ को भागवत सुनने का आदेश देना भारी पड़ गया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में धमतरी पहुंचे सीएम भूपेश बघेल को  इसकी जानकारी मिली तो सीएम ने कुरूद बीईओ को तत्काल हटाने के निर्देश डीईओ को दिए हैं। दरअसल, कुरूद में हो रहे भागवत कथा को सुनने का निर्देश बीईओ ने शिक्षकों को जारी किया था। इस आदेश के खिलाफ लोगों ने नाराजगी जताते हुए कुरूद बीईओ के खिलाफ जिला प्रशासन से शिकायत की थी। 



भूपेश ने DEO को दिए बीईओ को तत्काल हटाने के निर्देश



इसके बाद इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को समीक्षा बैठक के दौरान भी मिली। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीईओ को निर्देश दिया कि बीईओ को तत्काल हटा दें। इससे पहले मगरलोड तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री को मिली थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने तहसीलदार को हटाने का निर्देश दिया था। कुरूद में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर द्वारा आयोजित जया किशोरी के भागवत कथा को सुनने के लिए बीईओ ने शिक्षकों को निर्देश जारी किया था।



ये खबर भी पढ़िए....








सिहावा को दी करोड़ों की सौगात



12 जनवरी गुरूवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने धमतरी के सिहावा में 72 करोड़ 56 लाख 20 हजार रुपए विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सिहावा रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को राज्य शासन के चार साल पूर्ण हुए। व्यक्ति को केंद्र बनाकर योजना बनाई गई। कुपोषण को लेकर कार्य किया गया। पहले बच्चे फिर महिलाओं के लिए योजना बनाई गई। आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई गई।



प्रदेश में बनाया जा रहा गोबर से प्राकृतिक पेंट 



मुख्‍यमंत्री ने बताया कि गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाया जा रहा है। इसके लिए पांच प्लांट स्थापित की जा चुकी है और यहां तैयार गोबर पेंट से शासकीय भवनों व स्कूलों की रंगाई पुताई की जाएगी। इसके लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। आने वाले सत्र में सभी स्कूलों को गोबर पेंट से रंगा जाएगा। प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक विरासतों व खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत बच्चे, महिला, बूढ़े लोग छत्तीसगढ़ ओलिंपिक के भागीदार बने। इससे एक अच्छा माहौल बना है। जो खेल लुप्त हो गए थे अब फिर से भी प्रचलन में आ गए हैं।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh BEO fell Dhamtari BEO removed CM Bhupesh meeting program order to listen Bhagwat Katha heavy on BEO छत्तीसगढ़ में बीईओ पर गिरी गाज धमतरी के बीईओ को हटाया सीएम भूपेश का भेंट मुलाकात कार्यक्रम भागवत कथा सुनने का आदेश बीईओ पर भारी