बीजापुर में तेंदूपत्ता संग्राहकों के भुगतान को लेकर पूर्व मंत्री का धरना, डीएफओ कार्यालय का किया घेराव, नेशनल हाई-वे पर लगाया जाम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजापुर में तेंदूपत्ता संग्राहकों के भुगतान को लेकर पूर्व मंत्री का धरना, डीएफओ कार्यालय का किया घेराव, नेशनल हाई-वे पर लगाया जाम

BIJAPUR.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी आक्रामक मूड में आ गई है। इसी क्रम में तेंदूपत्ता संग्रहण और परिवहनकर्ताओं के भुगतान मामले को लेकर सोमवार, 1 अप्रैल को पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए हैं। बीजापुर में पूर्व विधायक महेश गागड़ा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ डीएफओ कार्यालय का घेराव करने के बाद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता दोपहर 2 बजे के बाद बीच सड़क पर बैठ गए। इससे नेशनल हाईवे पर लम्बा जाम लग गया। दोनों तरफ लगे जाम से यात्री परेशान होते रहे। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मौजूदा कांग्रेस सरकार और  जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



करीब दो घंटे रहा नेशनल हाई-वे जाम



जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता संग्रहण और परिवहनकर्ताओं के भुगतान मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत दर्जनों तेंदूपत्ता संग्राहकों ने पहले जिला वन कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित कर दिया।  करीब 2 घंटे नेशनल हाई-वे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की कोशिश करती रही। हालांकि, प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि वे ठेकेदार पर नियमानुसार उचित कार्रवाई करेंगे। इस आश्वासन के बाद बीजेपी कार्यकर्ता नेशनल हाई-वे से हटे और आवागमन बहाल हो सका। प्रदर्शन समाप्त करने के बाद  बीजेपी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 10 दिन में  तेंदूपत्ता संग्रहण और परिवहनकर्ताओं का भुगतान नहीं हुआ तो प्रदर्शन और भी उग्र होगा। 



ये भी पढ़ें...








ये है पूरा मामला 



जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के एक ठेकेदार ने 8 गांवों के तेंदूपत्ता संग्राहकों और कई परिवहनकर्ताओं को पिछले सीजन में भुगतान नहीं किया है। इनको करीब सवा करोड़ रुपए का भुगतान होना है। इस मामले की लगातार शिकायत के बाद भी न तो ठेकेदार पर कोई कार्रवाई की गई और न ही संग्राहकों को भुगतान कराया गया। इसके बाद सोमवार, 3 अप्रैल को पूर्व मंत्री के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ता और तेंदूपत्ता संग्राहकों ने प्रदर्शन किया और नेशनल हाई-वे जाम कर दिया। डीएफओ ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि ठेकेदार को भुगतान किया जा चुका है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh Tendupatta collector Tendupatta collector strike in Bijapur BJP demonstration in Bijapur Bijapur Tendupatta collector BJP छत्तीसगढ़ तेंदूपत्ता संग्राहक बीजापुर में तेंदूपत्ता संग्राहक धरना बीजापुर में बीजेपी का प्रदर्शन बीजापुर तेंदूपत्ता संग्राहक बीजेपी