आरोपः जशपुर कलेक्टर और संसदीय सचिव की निरीक्षण टीम ने चिकित्सकों से की मारपीट

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
आरोपः जशपुर कलेक्टर और संसदीय सचिव की निरीक्षण टीम ने  चिकित्सकों से की मारपीट


Jashpur।ज़िले के दुलदुला विकासखंड मुख्यालय स्थित शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ दो चिकित्सकों ने बीएमओ को इस्तीफ़ा भेजते हुए आरोप लगाया है कि देर रात निरीक्षण पर पहुँचे कलेक्टर रितेश अग्रवाल और संसदीय सचिव यू डी मिंज के साथ पहुँची निरीक्षण टीम ने शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट और गाली-गलौज किया।पत्र के साथ चिकित्सकों ने सीसीटीवी फुटेज भी भेजा है, जिसमें एक व्यक्ति हाथ उठाते जबकि एक अन्य में घेर कर कुछ बातें करते दिखाई दे रहे हैं।





क्या लिखा है पत्र में




  डॉ नितिश आनंद और डॉ महेश्वर मानिक ने बीएमओ को पत्र लिखकर बताया है कि रात को कलेक्टर और संसदीय सचिव यू डी मिंज अस्पताल आए हुए थे,उनके साथ निरीक्षण टीम में आए नशे में धुत्त लोगों ने मारपीट और गाली-गलौज की है,यह सारी घटना सीसीटीवी में दर्ज है। चिकित्सकों ने आरोपियों के व्यवहार से क्षुब्ध होकर इसी पत्र में इस्तीफ़ा देने की बात लिखी है, और आग्रह किया है कि इस्तीफ़ा स्वीकार करें और आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।





कलेक्टर ने कहा जाँच कराएँगे

  इस मामले को लेकर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने जाँच कराए जाने की बात कही है। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा




“रात को मैं अस्पताल पहुँचा था, कुछ व्यवस्था को लेकर शिकायतें थीं। चिकित्सकों को हिदायत समझाइश देकर चला गया था, जब निकल रहा था तब संसदीय सचिव यू डी मिंज आए थे। मेरे रहते तक तो ऐसी कोई घटना नहीं हुई, बाद का मुझे पता नहीं।प्रशासन और राजनैतिक व्यक्ति का कोई संयुक्त निरीक्षण दल नहीं होता। चिकित्सकों ने पत्र लिखा है यह जानकारी में हैं, मामले की जाँच कराई जाएगी।”






ritesh agrawal collector jashpur जशपुर jashpur छत्तीसगढ़ duldula दुलदुला संसदीय सचिव विधायक कुनकुरी कलेक्टर जशपुर चिकित्सकाें से मारपीट यू डी मिंज doctors mla kunkuri Chhattisgarh u d minj रितेश अग्रवाल