रायपुर में नकली दवाई की शिकायत के बाद रायपुर में ड्रग डिपार्टमेंट ने मारा छापा, दवाइयों के सैंपल की होगी जांच

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में नकली दवाई की शिकायत के बाद रायपुर में ड्रग डिपार्टमेंट ने मारा छापा, दवाइयों के सैंपल की होगी जांच

RAIPUR.  रायपुर में मिलावट दवाइयों के खिलाफ शिकंजा कसने नकली दवा फैक्ट्री पर छापेमार की कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार राजधानी के गीतांजलि नगर, बिरगांव, शंकर नगर समेत कई इलाकों पर ड्रग डिपार्टमेंट ने छापे की कार्रवाई की है। छापे के दौरान इस अड्‌डे से करीब 10 करोड़ की फर्जी और मिलावटी दवाएं मिलीं हैं। इन्हें आयुर्वेदिक और स्वास्थ्यवर्धक बताकर बेचा जा रहा था। 



शहर के कई इलाकों में 4 टीम ने दबिश की कार्रवाई की



दरअसल, ड्रग डिपार्टमेंट को आयुर्वेदिक औषधि युक्त दवाइयों में एलोपैथी केमिकल मिलावट की शिकायत मिली थी, जिसपर ड्रग डिपार्टमेंट की 4 टीम शहर के कई इलाकों में दबिश देते हुए रेड की कार्रवाई की। बता दें गीतांजलि नगर स्थित बजरंग औषधि भंडार पर छापेमार की कार्रवाई जारी है। वहीं ड्रग डिपार्टमेंट द्वारा जब्त की गई सैकड़ों कार्टन दवाइयों के सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है। फिलहाल इस पर आगे की कार्रवाई जारी है।



यह खबर भी पढ़ें






कार्रवाई में अब तक 25 बोरे से ज्यादा नकली माल जब्त हो चुका है



जानकारी के अनुसार आज दोपहर से चल रही इस छापेमार कार्रवाई में अब तक 25 बोरे से ज्यादा माल जब्त किए जा चुके हैं। सहायक ड्रग कंट्रोलर बसंत कौशिक को आयुर्वेदिक औषधि के नाम पर एलोपैथिक दवाएं बेचे जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं। इसके बाद विभाग के अफसर डॉ. परमानन्द वर्मा, किशोर ठाकुर राम ब्रिजेश की एक स्पेशल टीम गुरुवार को जांच के लिए निकली। इनपुट के मुताबिक अफसर पहले तो ग्राहक बनकर सिमगा में शारदा मेडिकल स्टोर गए। वहां दवाओं के बारे पूछा फिर टीम ने दुकान के भीतर जाकर छापा मारा। दुकान के भीतर कारोबारी ने अपनी प्रॉपर्टी में पूरा सेटअप लगा रखा था। करोड़ो की फर्जी दवा का स्टॉक मिला, इसे पूरे प्रदेश और आस-पास के राज्यों में भी बेचा जा रहा था।



इन चार जगहों पर मिली नकली दवाइयां



स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 4 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की थी। जिनमें बजरंग आयुर्वेदिक एजेंसी (रायपुर) से लगभग 12 लाख 66 हजार गोलियां जब तक की है जिसकी कीमत लगभग ₹ 2 करोड़ 95 लाख बताई जा रही है। वहीं प्रशासन ने याशिका ट्रेडिंग एवं मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड (रायपुर) से 3 हजार 960 गोलियां जिसकी कीमत लगभग 92 हजार रुपए, याशिका ट्रेडिंग वेयर हाउस  (रायपुर) 3 हजार 973 बोतल की कीमत लगभग 28 लाख रुपए और शारदा मेडिकल स्टोर (सिमगा) से कुल 5 करोड़ रुपए नकली या मिश्रण की हुई दवाइयां औषधि विभाग ने जब्त की हैं।

 


CG News सीजी न्यूज Screws on adulteration in Raipur fake medicine in Raipur raid of drug department sample will be investigated रायपुर में मिलावट पर शिकंजा रायपुर में नकली दवाई ड्रग डिपार्टमेंट का छापा सैंपल की होगी जांच